Home समाचार तुर्की के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, आतंकवाद के खिलाफ...

तुर्की के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख का किया समर्थन

SHARE

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रूख का समर्थन किया। तुर्की के राष्ट्रपति ने भारत में हाल में हुए पुलवामा आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। फोन पर हुई बातचीत में आतंकवाद से प्रभावित सभी देशों की ओर से आतंक के खिलाफ तत्काल, दिखने लायक और ठोस कार्रवाई की अहमियत पर जोर दिया गया।

तुर्की के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी के बीच यह बातचीत भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में बढ़े तनाव के बीच हुई है। सोमवार को ही प्रधानमंत्री मोदी की अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्‍मद बिन जाएद अल नाहियान के साथ भी फोन पर बात हुई।

Leave a Reply