Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी को नेतन्याहू ने होटल की खिड़की से दिखाई टेंपल माउंट...

प्रधानमंत्री मोदी को नेतन्याहू ने होटल की खिड़की से दिखाई टेंपल माउंट की झलक

SHARE

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिल नेतन्याहू ने किंग डेविड होटल की खिड़की से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टेंपल माउंट की एक झलक दिखाई। दुनिया में सबसे सुरक्षित होटल में बुधवार को आपसी बातचीत से पहले नेतन्याहू ने श्री मोदी से कहा कि, ‘मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूं।’ इसके बाद वो प्रधानमंत्री मोदी को खिड़की के पास ले गए और बाहर की तरह इशारा करते हुए कहा कि वह टेंपल माउंट है और उसे पुराना शहर कहते हैं।

नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि यह हमारे इतिहास का उद्गम स्थल है। पीएम मोदी उनकी बात ध्यान से सुन रहे थे। श्री मोदी होटल की खिड़की से टेंपल माउंट की झलक देख रहे थे। मुस्लिम इसे अल कुद्स अल शरीफ नाम से बुलाते हैं।

होटल की खिड़की से अल अक्सा मस्जिद, गोल्डन डोम ऑफ रॉक और पुराना यरूशलम शहर दिख रहा था। गोल्डम डोम ऑफ रॉक को कुब्बत अल सखराह के नाम भी जाना जाता है। टेंपल माउंट यहूदी, ईसाई और इस्लाम धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है।

Leave a Reply