Home समाचार पीएम मोदी की वो किताबें, जो समाज के लिए सबक हैं

पीएम मोदी की वो किताबें, जो समाज के लिए सबक हैं

SHARE

ये बात हम सभी जानते हैं कि पीएम मोदी एक कुशल नेता होने के साथ ही एक कुशल विचारक भी हैं और वो विश्व के सामने विभिन्न रूपों से अपने विचार रखते भी हैं। पीएम मोदी ने सीएम और पीएम रहते हुए दर्जन भर से भी ज्यादा किताबें लिखी हैं। जिसके जरिए उन्होंने छात्रों से लेकर देश-समाज, पर्यावरण जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखा है। पीएम मोदी द्वारा लिखीं इन किताबों से आप उनके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं।

एग्जाम वॉरियर्स  

पीएम मोदी के बच्चों के प्रति लगाव से हम सभी परिचित हैं इसी को ध्यान में रखते हुए फरवरी 2018 में, बोर्ड एग्जाम की तैयारियों पर आधारित ये किताब लांच हुई। इस किताब में  पीएम मोदी ने अपने बचपन के कई उदाहरण देते हुए बच्चों को तनाव से निकलने का तरीका बताया है।

ए जर्नी: पोयम्स बाइ नरेंद्र मोदी

मोदी जी ने सीएम रहते हुए 67 कविताएं लिखी थीं। उनकी इन कविताओं के जरिये उनके नजरिए के साथ ही उनकी विचारशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है। वो अपनी किताब से कुछ कविताएं ट्वीट भी कर चुके हैं।

कनवीनिएंट एक्शन

जलवायु परिवर्तन पर पीएम मोदी हमेशा से ही लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं ताकी लोग पर्यावरण के प्रति सजग हों। जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर लिखी ये किताब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों से जुड़ती है और समाज के सभी वर्गों को जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए प्रेरणा देती है।

साक्षी भाव

इस किताब में जगजननी मां से बातचीत के रूप में पीएम मोदी के मन के भावों का संकलन है। साल 2015 में ‘साक्षी भाव’ नाम से पीएम मोदी का हिन्दी कविता संग्रह प्रकाशित हुआ, जिसमें पहली कविता मां पर थी। 

ज्योति पुंज

अपनी पुस्तक ज्योतिपुंज के जरिए पीएम मोदी ने व्यक्ति के जन्म से लेकर मरने तक उसकी समाज के लिए जिम्मेदारियों को बताया है। इसके साथ ही इस किताब में उन्होंने राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर जीवन जीने वाले तपस्वी लोगों को भी याद किया है।

सोशल हार्मोनी

पीएम मोदी ने इस किताब में समाज और सामाजिक सद्भावना के प्रति भावनाओं को शब्दों के जरिए प्रस्तुत किया है। पुस्तक में उनका समाज के प्रति एक अलग दृष्टिकोण नजर आता है। ये पुस्तक आम आदमी से जुड़ी खुशियों और उसकी विकास यात्रा पर आधारित है।

पीएम मोदी की किताब The 37th Singapore Lecture: India’s Singapore Story सिंगापुर लेक्चर सीरीज है। उनकी किताब प्रेमतीर्थ शॉर्ट स्टोरीज और कविताओं का संग्रह है। इसके अलावा कई किताबें पीएम मोदी के भाषणों और व्याख्यानों पर लिखी गई हैं।

Leave a Reply