Home समाचार गांधी 150 से आजादी के 75 साल तक हम लोकल चीजें खरीदने...

गांधी 150 से आजादी के 75 साल तक हम लोकल चीजें खरीदने का संकल्प लें : पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें तय करना होगा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। हमें तय करना चाहिए हम प्रतिदिन ऐसे 5 परिवारों को मिलें, जिन्हें हम इन योजनाओं की जानकारियां पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में जो लोगों को मिलना था, वो हमें अपने ही कार्यकाल में पूरा करना है। लोगों को अनुभव कराना है कि देश आजाद हुआ है, मतलब उनके भाग्य खुल गए हैं।

गांधी 150 हम सभी को प्रेरणा देता है

पीएम मोदी ने कहा कि गांधी 150 हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है, जो हम सभी को प्रेरणा देता है। गांधी 150 के माध्यम से देश को एक नई ऊर्जा मिले, एक नया विश्वास पैदा हो, इस दिशा में हमें ध्यान केंद्रित करना चाहिए। क्या हम निर्णय कर सकते हैं कि गांधी 150 और आजादी के 75 साल, 2022 तक हम केवल लोकल चीजें खरीदेंगे। अगर हमारे गांव में चीजें बनती हैं तो हम बाहर से नहीं लेंगे। गांव में नहीं हैं तो ब्लॉक, जिले या राज्य से लेगें। लेकिन कोशिश करेंगे कि जो भी हम लें वो लोकल लें।

मंदिर सिर्फ भगवान की पूजा के स्थल ही नहीं होते

अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मंदिर सिर्फ भगवान की पूजा के स्थल ही नहीं होते, बल्कि वह हमारी आस्था के केंद्र होते हैं, हमारे भक्ति भाव के सेंटर होते हैं। चाहे काशी विश्वनाथ का मंदिर हो या कोई अन्य मंदिर, यहां आकर हर किसी के मन में पॉजिटिविटी का संचार होता है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम मैं नहीं बना रहा हूं। ये सब तो भोले बाबा के आशीर्वाद से हो रहा है। इतना बड़ा कार्य केवल सरकार और प्रशासन के द्वारा संभव नहीं हो रहा है बल्कि इसमें 300 परिवारों ने अपनी पुश्तैनी संपत्ति को सौंपकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज लगभग 40 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में जो कार्य हो रहा है, वो बिना काशीवासियों के सहयोग के सम्भव नहीं था। 

वाराणसी में लगातार बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में हो रहे परिवर्तन का लाभ केवल वाराणसी को ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी हो रहा है। वाराणसी में जिस तरह गंगा घाटों और सड़कों पर सफाई और लाइटिंग का कार्य हुआ है, उसने वहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लिया है। पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आप भाजपा कार्यकर्ता विकास की अनेक परियोजनाओं को जिस तरह वाराणसी में जमीन पर उतारने में मदद कर रहे हैं, वो मेरे लिए बहुत संतोष और गर्व का विषय है। प्रधानमत्री ने कहा कि हमारी पार्टी अचानक नहीं बनी, चार-चार पीढ़ी तक कार्यकर्ताओं ने अथाह परिश्रम किया, तब जाकर हमने लोगों का विश्वास पाया है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस दिवाली हम तय करेंगे कि कोई भी चीज बर्बाद नहीं होने देंगे और उसे जरूरतमंद को सम्मान के साथ देंगे। आप अगर जनसामान्य के सुख-दुख के साथी बनकर दिवाली मनाएंगे तो उसका अलग ही आनंद है। उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में कोई न कोई ऐसी बेटी होगी जिसने अच्छा काम किया होगा। क्यों न हम इस दिवाली ‘भारत की लक्ष्मी’ का शुभारंभ करें और इसके द्वारा बेटियों का सम्मान करें।

50 लाख लोग उठा चुके हैं आयुषमान भारत का लाभ

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग उठा चुके हैं। देश में 10 करोड़ से अधिक लोगों को ई-कार्ड्स जारी किए जा चुके हैं। वाराणसी में ही 1.65 लाख से अधिक लोगों को योजना के गोल्डन कार्ड्स मिल चुके हैं। देशभर में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों को घर मिल चुके हैं और सरकार का प्रयास है कि 2022 तक हर एक गरीब का अपना घर हो। उन्होंने कहा कि आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत ने फिर से लंबी छलांग लगाई है। भारत जैसा बड़ा देश लगातार तीन बार प्रगति करता रहे, ऐसा वर्ल्ड बैंक के इतिहास में पहली बार हुआ है, ऐसा मुझे बताया गया है। 

जनता जनार्दन के दर्शन से ताकत मिलती है

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं जनता जनार्दन का दर्शन करता हूं, कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों को काम करते हुए देखता हूं, तो मुझे भी उससे नई ताकत मिलती है और यही मेरी ऊर्जा का रहस्य है। उन्होंने कहा,”हमने सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने का अभियान चलाया है। देशवासियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त करने की ठान ली है। हमें इस काम को आगे बढ़ाना है।”

60 महीने में देश के 60 करोड़ लोगों ने इज्जत घर का लाभ उठाया

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में 40 फीसदी से भी कम लोगों के पास टॉयलेट था। पिछले 60 महीने में देश के 60 करोड़ लोगों ने इज्जत घर का लाभ उठाया है और इससे बहुत संतोष होता है। मुझे बताया गया है कि वाराणसी के सभी 90 वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। श्री मोदी ने कहा कि स्वच्छता कोई प्रोजेक्ट नहीं है बल्कि यह एक आदत है जो जीवनभर निरंतर चलता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में जहां भी मेरा सम्मान होता है वो प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों का सम्मान होता है, मैं तो एक निमित्त मात्र हूं। 

Leave a Reply