Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने की भारत-रूस के छात्रों से मुलाकात,...

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने की भारत-रूस के छात्रों से मुलाकात, देखिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें-

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को भारत और रूस के प्रतिभाशाली छात्रों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें संबोधित किया और उनके सवालों के जवाब भी दिए। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत और रूस के युवाओं खासकर स्कूली बच्चों के बीच मेलमिलाप द्विपक्षीय संबंधों को अभूतपूर्व स्तर पर ले जाने के लिए बहुत जरूरी साबित होगा और यह लंबे समय तक आपसी सहयोग का आधार बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के युवाओं से गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन जीने के तरीके में सुधार के लिए नवीनतम तरीकों की खोज करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि यह आगे बढ़ाया जाना चाहिए। भारतीय छात्रों को रूसी संस्थानों का दौरा करना चाहिए और इस तरह की बातचीत को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। भारत और रूस के छात्रों को मिलकर यह सोचना चाहिए कि वे गरीबों के जीवन को आसान बनाने के लिए क्या कर सकते हैं।

देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply