Home समाचार अपने दौरे पर भारत-चीन संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी

अपने दौरे पर भारत-चीन संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27-28 अप्रैल को वूहान, चीन की यात्रा करेंगे। चीन रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए 27-28 अप्रैल को वूहान, चीन की यात्रा पर जा रहा हूं। राष्ट्रपति शी और मैं द्विपक्षीय और वैश्विक महत्व के अनेक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। हम राष्ट्रीय विकास के लिए हमारी दूरदर्शिता और प्राथमिकताओं, खासतौर से वर्तमान और भविष्य की अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के बारे में बातचीत करेंगे। हम रणनीतिक और दीर्घकालिक संदर्भ में भारत-चीन के संबंधों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।” आप भी पढ़िए पीएम मोदी के ट्वीट-

Leave a Reply