Home योग विशेष इंडिया से अमेरिका तक योग में रम गये हैं लोग

इंडिया से अमेरिका तक योग में रम गये हैं लोग

SHARE

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले पूरी दुनिया योग के अभ्यास में रम गयी है। इंडिया से लेकर अमेरिका तक में लाखों लोग योगासन कर रहे हैं। चीन, हवाना, हांगकांग सभी जगह लोग समूह में योगासन कर रहे हैं। योग दिवस पर चीन में काफी बड़ा आयोजन किया जा रहा है। चीन में योग काफी लोकप्रिय हुआ है। भारत और चीन के साझा प्रयास से भारत के बाहर कुनमिंग के यूनान मिंजु विश्र्वविद्यालय में पहला योग कॉलेज खोला गया है। चीन में योग दिवस पर सबसे बड़ा कार्यक्रम चीन की दीवार पर 20 जून को होगा।

उज्बेकिस्तान, स्पेन, जापान, थाईलैंड और अफगानिस्तान जैसे देशों में योग दिवस के कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां होने वाले योग कार्यक्रम को री-ट्वीट भी कर रहे हैं। आप भी देखिए-

Leave a Reply