Home नरेंद्र मोदी विशेष पीएम मोदी के आह्वान पर लोग कर रहे हैं ‘तीन साल तीन...

पीएम मोदी के आह्वान पर लोग कर रहे हैं ‘तीन साल तीन पीढ़ी’ की तस्वीरें ट्वीट

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आह्वान पर लोग पूरी तन्मयता और उत्साह के साथ उस काम में जुट जाते हैं। 28 मई को रेडियो पर अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 21 जून के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों से बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने योग को भारत की ओर से विश्व जगत को दी गई एक अमूल्य भेंट बताते हुए कहा कि योग दिवस के तीसरे वर्ष पर इस बार परिवार की तीन पीढ़ियों के एक साथ योग करने का एक विशेष सुझाव मिला है जिसमें तीन पीढ़ी यानी दादा-दादी या नाना-नानी से लेकर परिवार में उनकी तीसरी पीढ़ी तक एक साथ योग करें। प्रधानमंत्री ने लोगों से नरेंद्र मोदी ऐप और MyGov पर तीन पीढ़ी के एक साथ योग करने की तस्वीरें भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि कल, आज और कल की ये तस्वीरें देश और दुनिया के लिए एक कौतुक जगाएगी।

प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर लोग तीन से चार पीढ़ी के साथ योग करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन तस्वीरों को री-ट्वीट कर रहे हैं और अपनी खुशी भी व्यक्त कर रहे हैं।

देखिए सोशल मीडिया पर शेयर कुछ तस्वीरें-

Leave a Reply