Home गुजरात विशेष यूपी-बिहार के मजदूरों पर कांग्रेस करवा रही है हमले

यूपी-बिहार के मजदूरों पर कांग्रेस करवा रही है हमले

SHARE

क्या कांग्रेस पार्टी चुनावी सफलता के लिए हिंसा के शॉर्टकट पर उतर आई है?

क्या देश की सबसे पुरानी पॉलिटिकल पार्टी ‘नीच’ राजनीति पर उतर आई है?

गुजरात में यूपी-बिहार के मजदूरों को मारा-पीटा जा रहा है, धमकाया जा रहा है और उन्हें गुजरात छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ठाकोर सेना (कांग्रेस समर्थित संगठन) के लोग हिंसा पर उतारू हैं और इसका नेतृत्व कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर कर रहे हैं। इस बात की पुष्टि वरिष्ठ पत्रकार मिलिंद खांडेकर ने भी की है कि कांग्रेस कैसे घृणा फैलाकर राजनीतिक रोटी सेक रही है। मिलिंद खांडेकर ने ट्वीट किया है, ”कांग्रेस गुजरात में आग से खेल रही है। कांग्रेस विधायक @AlpeshThakor की ‘ठाकोर सेना’ पर उत्तर भारतीयों पर हमले का आरोप है। ठाकोर बिहार में कांग्रेस के प्रभारी भी है। ऐसे में कांग्रेस ना बिहार की रहेगी ना ही गुजरात की।”

जाहिर है कांग्रेस ने अपनी कुत्सित राजनीति के जरिये गुजरात जैसे शांतिपूर्ण, सभ्य और सर्वसमावेशी प्रदेश में भी ‘नफरत की आग’ लगा दी है। हैरत की बात यह है कि कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के गुंडों द्वारा किए जा रहे हमले पर राहुल गांधी खामोश हैं। सवाल ये है कि रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में बसाने को लेकर कांग्रेस ने अपने वकीलों की फौज खड़ी कर दी है, वहीं यूपी-बिहार के लोगों को कांग्रेस समर्थित गुंडे अपने ही देश में पलायन को मजबूर क्यों कर रहे हैं? सवाल यह भी कि क्या राहुल गांधी की कांग्रेस यूपी-बिहार के लोगों इसलिए सजा दे रही है क्योंकि उन्होंने कांग्रेस को वोट नहीं दिया है?

कांग्रेस की विभाजनकारी साजिश को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने और आगे बढ़ाते हुए हुए धमकी दी है कि – एक दिन पीएम मोदी को भी वाराणसी जाना है।

दरअसल कांग्रेस ने एक तरफ गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों के लिए, तो दूसरी ओर यूपी में गुजरात और पश्चिम भारत के लोगों के लिए नफरत की गहरी साजिश रची है।

हिंसा को ‘हवा’ देती राहुल गांधी की राजनीति

जनवरी, 2018

भीमा-कोरेगांव में कांग्रेस ने जातीय हिंसा भड़काई, 1 की मौत

अप्रैल, 2018

जिग्नेश मेवानी ने पीएम मोदी की रैली में कुर्सी फेंकने को उकसाया

जून, 2017

मंदसौर में किसानों को भड़काया, 6 लोगों को जान गंवानी पड़ी

अप्रैल 2017

सहारनपुर में जातीय टकराव बढ़ाकर हिंसा फैलाई, कई घायल

जुलाई, 2015

कांग्रेस समर्थित हार्दिक पटेल ने हिंसा भड़काई, 14 की जान गई

जब पीएम मोदी ने यूपी-बिहार के लोगों को गुजरात में दिया सम्मान
1990 के बाद करीब डेढ़ दशक तक महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के विरोध कई लोग अपनी राजनीति चमकाते थे, लेकिन गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी ने यूपी-बिहार के लोगों को प्रदेश में काम करने के लिए बुलाया। उन्हें राज्य में आकर प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए साझीदार बनाया। उन्हें सुरक्षा और संरक्षण दिया और उनके अस्तित्व, अस्मिता और स्वाभिमान का सम्मान किया।

 

Leave a Reply