Home समाचार संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

SHARE

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मामलों सहित कई मुद्दों पर बात हुई। विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद ने कहा कि भारत-यूएई संबंध कभी इतने बेहतर नहीं रहे हैं। बातचीत के दौरान यूएई के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश की यात्रा का न्योता भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पिछली यात्राओं के दौरान गर्मजोशी और मेहमान नवाजी को याद करते हुए पिछले पांच वर्षों के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों में हुए विकास पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने व्यापार और अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यटन और एक दूसरे देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद की तीन दिन की भारत यात्रा का मकसद यूएई और भारत के संबंधों को और नई ऊंचाई पर ले जाना है। मुलाकात के बाद एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक अच्छी मुलाकात हुई और दोनों ने आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों के विस्तार पर चर्चा की।

Leave a Reply