Home समाचार त्रिवेंद्र सिंह रावत बने सीएम, शपथग्रहण समारोह में शरीक हुए पीएम मोदी

त्रिवेंद्र सिंह रावत बने सीएम, शपथग्रहण समारोह में शरीक हुए पीएम मोदी

SHARE

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड की सीएम के तौर पर शपथ ले ली। वे उत्तराखण्ड के 9वें मुख्यमंत्री हैं। उनके साथ 7 कैबिनेट और 2 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

रावत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं में सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, प्रकाश पंत, मदन कौशिक, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे और सुबोध उनियाल शामिल हैं।

राज्य मंत्री के रूप में पहली बार विधायक बनीं रेखा आर्य और धन सिंह रावत ने सपथ ली।

त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने से पूर्व तक वे झारखण्ड के प्रभारी थे। श्री रावत उत्तराखंड में कृषि मंत्री भी रह चुके हैं। शुक्रवार को उन्हें अचानक दिल्ली बुलाया गया और उनके नाम पर सहमति बनी। त्रिवेंद्र सिंह रावत अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। डोईवाला से तीसरी बार विधायक चुने गये त्रिवेंद्र सिंह रावत का बैकग्राउंड आरएसएस का है। 70 विधानसभा सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत हासिल की। पार्टी 46 फीसदी से भी ज्यादा वोट पाने में कामयाब रही।

Leave a Reply