Home समाचार बेमौसम बारिश और तूफान से हुई मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया...

बेमौसम बारिश और तूफान से हुई मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कई राज्यों में बेमौसम बारिश और तूफान से लोगों की मौत पर शोक जताया है। बारिश, तूफान और बिजली गिरने से गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 34 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश और तूफान से लोगों की मौत पर दुखी हैं। सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया करा रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा कि देश के विभिन्न इलाकों में बारिश और तूफान से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजे को मंजूरी दी गई है। घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का भी एलान किया गया है।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान और बेमौसम बारिश से कई लोगों की मौत पर दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया करायी जा रही है।

Leave a Reply