Home समाचार सिरिसेना ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात, कहा- दोनों देशों के बीच...

सिरिसेना ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात, कहा- दोनों देशों के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश

SHARE

श्रीलंका के राष्ट्रपति मेत्रीपाल सिरीसेना ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और हत्या की एक साजिश में भारत के शामिल होने की खबरों को गलत ठहराया। राष्ट्रपति सिरिसेना ने कहा कि इस तरह की झूठी खबरों से दोनों देशों के नेताओं के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह आधारहीन और झूठ है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा है कि यह खबर शरारत पूर्ण और दुर्भावना से प्रेरित है तथा बिल्कुल निराधार है। उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका का सच्चा मित्र मानते है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्भावनापूर्ण खबर को श्रीलंका के राष्ट्रपति और सरकार द्वारा तुरन्त और दृढ़ता के साथ गलत बताने और सार्वजनिक रूप से स्थिति स्पष्ट करने की सराहना की। प्रधानमंत्री ने ‘पड़ोसी देश पहले’ की भारत की नीति को दोहराया और कहा कि भारत सरकार और वे स्वयं दोनों देशों के बीच चहुंमुखी सहयोग को और ज्यादा मजबूत बनाने के पक्ष में है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंहे की गुरुवार से भारत यात्रा शुरू हो रही है और यह खबर मीडिया में उससे पहले आई है, जिनमें कहा गया था कि श्रीलंका के राष्ट्रपति और एक पूर्व रक्षा सचिव की हत्या के कथित षड्यंत्र में भारत की भूमिका रही है। तीन दिन की भारत यात्रा के दौरान श्रीविक्रमसिंहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे।

Leave a Reply