Home चुनावी हलचल सट्टा बाजार में बीजेपी को बहुमत

सट्टा बाजार में बीजेपी को बहुमत

SHARE

उत्तर प्रदेश में दो दौर का चुनाव होना बाकी है, लेकिन सट्टा बाजार की माने तो वहां बीजेपी की सरकार बननी अभी से तय दिख रही है।

गुजरात के सट्टा बाजार के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 200-203 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 120-125 और बीएसपी को 60-62 सीटें मिल सकती है।

 गुजरात सट्टा बाजार  
बीजेपी 200-203
सपा-कांग्रेस 120-125
बीएसपी 60-62

 

जबकि मुंबई के सटोरियों के मुताबिक उत्तरप्रदेश में बीजेपी को 195-200 सीटें, सपा-कांग्रेस को 120-125 सीटें और बीएसपी को 64-67 सीटें मिलती दिख रही हैं।

 मुंबई सट्टा बाजार  
बीजेपी 195-200
सपा-कांग्रेस 120-125
बीएसपी 64-67

 

मध्य प्रदेश के सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को 177-180 सीटें, सपा-कांग्रेस को 136-139 सीटें और बीएसपी को 61-63 सीटें मिल सकती हैं।

 मध्य प्रदेश सट्टा बाजार  
बीजेपी 177-180
सपा-कांग्रेस 136-139
बीएसपी 61-63

 

दिल्ली सट्टा बाजार के सटोरियों के मुताबिक बीजेपी को 190-194, सपा-कांग्रेस को 129-133 और बीएसपी को 65-68 सीटें मिलती दिख रही हैं।

 दिल्ली सट्टा बाजार  
बीजेपी 190-194
सपा-कांग्रेस 129-133
बीएसपी 65-68

Leave a Reply