Home विपक्ष विशेष येचुरी की पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी, जानिए कब-कब विरोधियों ने की बदजुबानी

येचुरी की पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी, जानिए कब-कब विरोधियों ने की बदजुबानी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैश्विक स्तर पर चुनिंदा ताकतवर नेताओं में से हैं। वह देश में सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता नकारात्मक राजनीति करने वाले विपक्षी नेताओं के लिए असहनीय हो गया है। इन नेताओं का अपना वजूद खतरे में दिख रहा है। ऐसे में, विपक्षी नेताओं की हालत ‘खिसचानी बिल्ली खंभा नोचे’ की हो गई है। सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी भी ऐसे ही नेताओं में से एक हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दुर्योधन कहा है।

सीपीआई (एम) के दोबारा महासचिव बने सीताराम येचुरी ने 22 अप्रैल, 2018 को कहा कि महाभारत में कौरव सौ भाई थे लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ दो भाई दुर्योधन और दुशासन को ही जानते हैं। इसी तरह भाजपा में लोग नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को जानते हैं। सीताराम येचुरी की यह टिप्पणी उनकी पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है।

आइये आपको बताते हैं कि कब-कब किन नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की है –

राहुल के करीबी विधायक अल्पेश ठाकोर ने दी गाली 
ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी हैं। गुजरात चुनाव के समय चुनावी फायदों को ध्यान में रखकर राहुल ने अल्पेश ठाकोर को पार्टी में शामिल किया था। अब अल्पेश ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर 19 फरवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। अल्पेश के ट्वीट किया है कि, ‘पुरानी कहावत है “अगर घर में चोरी हो और चौकीदारी कर रहा कुत्ता ना भौंके तो इसका मतलब है उसके आगे हड्डी डाल दी गयी है” बाकी आप सब खुद समझदार हैं।’

‘हिमालय जाकर अपनी हड्डियां गलानी चाहिए।’ –  जिग्नेश मेवानी
जिग्नेश मेवानी ने न्यूज चैनल आजतक पर 19 दिसंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कहा कि वे ‘मानसिक तौर पर बूढ़े हो चले हैं, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए, उन्हें हिमालय में जाकर हड्डियां गलानी चाहिए। बहुत बोरिंग आदमी हो गया है।’ इस दौरान जिग्नेश के अलावा राहुल के दो और सियासी गुर्गे हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर भी मौजूद थे। 

खाल उधेड़वा लेंगे- लालू का बेटा
आरजेडी नेता लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की छवि हमेशा से संदिग्ध रही है, लेकिन इस बात की उम्मीद शायद ही किसी ने की हो की वह देश के प्रधानमंत्री के लिए आपराधिक भाषा का इस्तेमाल करेंगे। मोदी सरकार द्वारा पिता की सुरक्षा में हुई कटौती से वह काफी बौखला गए और कहा, “हम लोग कार्यक्रमों में जाते रहते हैं। लालू प्रसाद जी भी इन कार्यक्रमों में जाते रहते हैं। ऐसे में सुरक्षा वापस लेना, उनकी हत्या कराने की साजिश है। हम इसका मुहतोड़ जवाब देंगे, नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे।”

हाथ और गला काटने वाले भी बहुत लोग हैं-राबड़ी देवी
कहते हैं कि बच्चे अपने मां-बाप से ही संस्कार सीखते हैं। तेज प्रताप ने पीएम मोदी के बारे में जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसकी शिक्षा उन्हें शायद अपना माता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से ही मिली है। राबड़ी देवी ने पार्टी के एक कार्यक्रम में देश के पीएम को यह कहकर धमकाया कि, “बिहार में नरेंद्र मोदी का हाथ और गला काटने वाले भी बहुत लोग हैं।”

 

जुमला जयंती पर आनंदित वैशाखनंदन- मृणाल पांडे
राजनीतिक विरोधियों की बौखलाहट को तो कुछ हद तक समझी भी जा सकती है, लेकिन सवाल तब उठता है जब बुद्धिजीवी होने का दंभ भरने वाले लोग भी घटिया हरकत कर बैठते हैं। कुछ निहित स्वार्थी पत्रकार इसी श्रेणी में शामिल हैं। जैसे कांग्रेस की करीबी माने जाने वाली मृणाल पांडे ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भी अशोभनीय भाषा लिखकर अपना असली एजेंडा जाहिर कर दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “जुमला जयंती पर पर आनंदित, पुलकित, रोमांचित वैशाखनंदन।” इससे भी घिनौनी हरकत तो यह रही कि उन्होंने इसके साथ एक गदहे की तस्वीर पोस्ट की।

खून का सौदागर- लालू यादव
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की लाइन पर जाते हुए उनके सियासी चहेते लालू यादव ने भी एक बार नरेन्द्र मोदी के विरोध में सोनिया की तर्ज पर ही बेहद अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। लालू ने कहा था, “नरेंद्र मोदी खून का सौदागर है।”

%&$ भाइयों की तरह ताली बजाता है- लालू यादव
लालू यादव के बेटे और पत्नी देश के प्रधानमंत्री को खुलेआम अपराधियों की तरह धमकाते हैं, तो उसकी वजह यही है कि लालू खुद अभद्रता करने के बहुत बड़े उदाहरण रहे हैं। उन्होंने एक चुनावी रैली में पीएम मोदी के लिए कहा- “%&$ भाइयों की तरह ताली बजा बजाके बोलता है”

Coward and Psychopath- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गंदी जुबान से अबतक राजनीति को जितना नुकसान पहुंचाया है, उससे देश की छवि बहुत खराब हुई है। प्रधानमंत्री मोदी की ईमानदार नीतियों से वह एक बार इतने परेशान हो गए कि उन्होंने कहा, “मोदी कायर और मनोरोगी हैं।”

बेशर्म तानाशाह- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के बच्चे-बच्चे के लिए बदजुबानी के पर्याय बन चुके हैं। उन्होंने अपनी गंदी जुबान से न सिर्फ राजनीतिक को गंदा किया है, बल्कि मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद को भी कलंकित किया है। इसी कड़ी में पंजाब चुनाव के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेशर्म तानाशाह कहकर संबोधित किया था।

आप जालिम हैं- असदुद्दीन ओवैसी
नोटबंदी के फैसले को मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “आप फकीर नहीं हैं, आप तो जालिम हैं।”

यमराज- सतीश चंद्र मिश्रा
प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले से बीएसपी और उसके नेतृत्व की बौखलाहट और उसके पीछे की वजहों से पूरा देश परिचित है। शायद यही वजह है कि पार्टी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने नोटबंदी के दौरान जो भी मौतें हुईं उन्हें नोटबंदी से तो जोड़ा ही, बिना सीधा नाम लिए पीएम मोदी को यमराज तक कहने में संकोच नहीं किया।

सबसे बड़ा रावण- आजम खान
समाजवादी पार्टी नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान अपनी दंगी जुबान के लिए ही ज्यादा मशहूर हैं। यही वजह है कि एक बार उन्होंने अपनी खीज मिटाने के लिए बिना नाम लिए प्रधानमंत्री को सबसे बड़ा रावण बता दिया। उन्होंने कहा कि, ”वो 131 करोड़ का बादशाह है, रावण जलाने लखनऊ जाता है लेकिन ये भूल जाता है कि सबसे बड़ा रावण लखनऊ में नहीं दिल्ली में रहता है।”

 

चूहे के बच्चे की तरह बिल में घुस जाएंगे- कल्याण बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी को लेकर बहुत ही अमर्यादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “मोदी चूहे के बच्चे की तरह गुजरात में अपने बिल में घुस जाएंगे।”

इमाम ने दिया सिर मुंडकर मुंह काला करने का फतवा
कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम सैयद मोहम्मद नुरूर रहमानी बरकती ने नोटबंदी के फैसले के विरोध में देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ बहुत ही अपमानजनक फतवा जारी किया। फतवे के मुताबिक प्रधानमंत्री का सिर मुंडकर उनका मुंह काला करने वाले को 25 लाख रुपये का इनाम देने की बात कही गई। जब इमाम ये गुस्ताखी कर रहा था, वहां पर पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी टीएमसी के सांसद मोहम्मद इदरीस भी मौजूद थे।

हम उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे- इमरान मसूद
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के एक नेता इमरान मसूद ने आम चुनावों के दौरान मोदी जी के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी। उसने कहा था, “अगर मोदी ने उत्तर प्रदेश को गुजरात बनाने की कोशिश की तो हम उनके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।” 

पीएम मोदी की नीति और लोकप्रियता से सबसे अधिक दुखी कांग्रेस और इसके नेता हैं। आइए देखिए पीएम मोदी का विरोध करने के लिए कांग्रेसी नेता इतने गिर गए कि गाली-गलौज पर उतर आए हैं। उसकी एक झलक –  

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड ने प्रधानमंत्री मोदी को दी गाली
04/02/2018
कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्य स्पंदन रम्या ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘TOP’ वाले बयान के जवाब में बेहद अभद्र ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ”क्या जब आप POT (नशे) में होते हैं तो ऐसा होता है?” दरअसल, 4 फरवरी, 2018 को बेंगलुरु की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, कि सब्जियां उगाने वाले किसान हमारी टॉप ‘TOP’ प्रॉयोरिटी में हैं। इसका मतलब- टोमैटो, ओनियन और पोटैटो है। 

जिग्नेश मेवानी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा कि उन्हें ‘हिमालय जाकर अपनी हड्डियां गलानी चाहिए।’
19-12-2017
जिग्नेश मेवानी ने न्यूज चैनल आजतक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कहा कि वे ‘मानसिक तौर पर बूढ़े हो चले हैं, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए, उन्हें हिमालय में जाकर हड्डियां गलानी चाहिए। बहुत बोरिंग आदमी हो गया है।’ इस दौरान जिग्नेश के अलावा राहुल के दो और सियासी गुर्गे हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर भी मौजूद थे।

संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘निकम्मा’ कहा-
13-12-2017
न्यूज चैनल आजतक पर बहस के दौरान कांग्रेस के बड़बोले नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निकम्मा कह दिया। इस पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने उन्हें माफी मांगने को कहा।

सलमान निजामी ने मोदी को दी गाली, पूछा पिता और दादा कौन – 09-12-2017
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपशब्द कहा। ट्वीटर पर गाली देते हुए पूछा कि मोदी के पिता और दादा कौन हैं। निजामी ने लिखा कि “राहुल गांधी राजीव गांधी का बेटा है, जिसने देश के लिए बलिदान दिया। राहुल गांधी इंदिरा गांधी का पोता है, जिसने देश के लिए बलिदान दिया। राहुल गांधी जवाहर लाल नेहरू का प्रपौत्र है, जिसने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। Narendra Modi Son of …..? Narendra Modi Grand Son of ……?” 

मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘नीच आदमी’ कहा – 07-12-2017
मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर बयान देते हुए कहा कि “मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है ?”
हालांकि इस बयान के लिए बाद में मणिशंकर अय्यर ने माफी मांग ली।

अस्वस्थ मानसिकता से पीड़ित हैं प्रधानमंत्री- आनंद शर्मा – 27-11-2017
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मीडिया से कहा कि, “प्रधानमंत्री एक अस्वस्थ मानसिकता से गुजर रहे हैं, जो कि एक राष्ट्रीय मसला है। वे (मोदी) समझते हैं कि उनके आने से पहले गुजरात या देश में कुछ भी नहीं हुआ।” उन्होंने ये भी कहा कि वह ये टिप्पणी प्रधानमंत्री की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं।

यूथ कांग्रेस का अपमानजनक ट्वीट – 21-11-2017
यूथ कांग्रेस की ऑन लाइन मैग्जीन ने विवादित ट्वीट किया और विवाद बढ़ने पर डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर चाय बेचने को लेकर तंज कसा।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी – चूतिया को भक्त बनाना और भक्तों को पर्मानेंट चूतिया बनाना – 17-9-2017
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ही उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ट्वीट किया और लिखा, ‘इसे कहते हैं चू*** को भक्त बनाना और भक्तों को पर्मानेंट चू*** बनाना- जय हो। यहां तक कि महात्मा भी मोदी को देशभक्ति नहीं सिखा सकते”

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गाली दी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। दिग्विजय सिंह ने जो ट्वीट पोस्ट किया, उसमें मोदी की तस्वीर के साथ तीन लाइन लिखी गई हैं। इसमें लिखा है, ‘मेरी 2 उपलब्धियां: 1- भक्तों को चुतिया बनाया, 2- चुतिया को भक्त बनाया।

प्रमोद तिवारी – प्रधानमंत्री मोदी की तुलना तानाशाह गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर के साथ
नोटबंदी पर विरोध जताने के लिए 16 नवबंर, 2016 को कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दुनिया के तानाशाह शासकों गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर से कर दी। नोटबंदी पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि दुनिया के किसी भी विकसित देश ने आज तक ऐसा फैसला नहीं लिया, जिन लोगों ने ऐसा किया उनमें गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर हैं. चौथा नाम है नरेंद्र मोदी।

राहुल गांधी – ‘जवानों के खून के दलाल’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करते हुए उन्हें जवानों के खून का दलाल तक कह डाला। 6 अक्टूबर, 2016 को किसान यात्रा के दौरान दिल्ली पहुंचने पर इन शब्दों का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री के साथ-साथ सेना का भी अपमान किया।

राशिद अल्वी – ‘Most stupid PM’
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक बात कह दी। 16 मई, 2016 को उन्होंने कहा कि गूगल में “most stupid Prime Minister” सर्च करने पर उनका नाम आता है।

इमरान मसूद – “Chop Narendra Modi into pieces”
सहारानपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने एक चुनावी रैली के दौरान 28 मार्च, 2014 को नरेंद्र मोदी को टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही।

सोनिया गांधी – ‘ज़हर की खेती’
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1 फरवरी, 2014 को कर्नाटक के गुलबर्ग में कहा “मेरा पूरा भरोसा है कि आप ऐसे लोगों को मंजूर नहीं करेंगे जो जहर का बीज बोते हैं।“

सोनिया गांधी – मौत का सौदागर
2007 के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था। गुजरात की जनता ने इस अपमान का बदला लेते हुए कांग्रेस को बुरी तरह से हराया था।

मणिशंकर अय्यर – सांप, बिच्छू और गंदा आदमी
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद मणिशंकर अय्यर ने 3 मार्च, 2013 को नरेंद्र मोदी को सांप, बिच्छू और गंदा आदमी कहा था।

दिग्विजय सिंह ने रावण से तुलना की
दिग्विजय सिंह ने 13 जून, 2012 को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राक्षसराज रावण बता दिया। नरेंद्र मोदी की 3D holographic रैली में एक साथ उपस्थिति को उन्होंने रावण बता दिया।

मणिशंकर अय्यर – लहू पुरुष, पानी पुरुष, असत्य का सौदागर
कांग्रेस नेता और सांसद मणिशंकर अय्यर ने नवंबर, 2012 की एक चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी को लहू पुरुष, पानी पुरुष और असत्य का सौदागर बताया।

कांग्रेस सांसद सोमा गंदा पटेल ने घांची कहा
सुरेंद्रनगर से कांग्रेस के सांसद सोमा गंदा पटेल ने नवंबर 2012 में एक रैली के दौरान मोदी पर जातिगत टिप्पणी की

अर्जुन मोढ़वाडिया ने बंदर से तुलना की, कहा – रैबिज से पीड़ित
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने अक्तूबर 2012 की अपनी चुनावी रैली के भाषण में नरेंद्र मोदी की तुलना बंदर से की थी। मोडवाडिया ने यह भी कहा था कि मोदी रैबिज से पीड़ित हैं।

कांग्रेस सांसद ने चूहा कहा
कांग्रेस राज्यसभा सांसद हुसैन दालवई ने 2012 के गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर गुजरात की पलनपुर रैली में कहा कि सरदार पटेल के सामने मोदी केवल चूहे मात्र हैं।

मनीष तिवारी ने दाऊद इब्राहिम से तुलना की
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मार्च 2012 में श्री नरेंद्र मोदी की लना दाऊद इब्राहिम से की।

कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने असफल पति बताया
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने नवंबर 2012 में अपने चुनाव प्रचार के दौरान चुनावी रैलियों में मोदी जी के निजी जीवन के बारे में बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने मोदी के वैवाहिक जीवन पर सवाल खडे़ किये। बाद में चुनाव आयोग ने उनको फटकार लगाते हुए नोटिस भेजा।

कांग्रेस नेता ने बदतमीज, नालायक बताया
कांग्रेस नेता रिजवान उस्मानी ने 2009 के लोकसभा चुनाव की रैली में मोदी को बदतमीज, नालायक कहा और सवाल उठाया कि इसका बाप कौन हैं? इसकी मां कौन है?

कांग्रेस सांसद शांताराम ने हिटलर से तुलना की
गोवा से कांग्रेस राज्यसभा सांसद शंताराम नाइक ने 7 जून, 2013 में नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर और तानाशाह पोल पोट से की

रेणुका चौधरी ने एक वायरस बताया
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने 7 जून, 2013 को नरेंद्र मोदी को न्यूमोनिया की तरह का वायरस कहा और उसे नमोनिटिस का नाम दिया।

सलमान खुर्शीद ने बंदर से तुलना की
तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने 8 जून, 2013 को श्री मोदी की बंदर के साथ तुलना की। उन्होंने कहा कि मोदी इस तरह भीड़ को खिंचते हैं, जैसे लोग बंदर के करतब देखने जाते हैं।

जयराम रमेश ने भस्मासुर कहा
13 जून 2013 को तत्कालीन कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी को भस्मासुर कहा।

बेनी प्रसाद वर्मा ने पागल कुत्ता कहा
कांग्रेस नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने 14 जुलाई, 2013 को नरेंद्र मोदी को पागल कुत्ता कहा।

गुलाम नबी आजाद ने गंगू तेली कहा
कांग्रेसी नेता तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने 17 अगस्त, 2013 को नरेंद्र मोदी को गंगू तेली बताया।

गंदी नाली का क्रीड़ा-बीके हरिप्रसाद
कांग्रेस नेता बीके हरि प्रसाद ने 2009 में नरेंद्र मोदी को गंदी नाली का क्रीड़ा कहा।

Leave a Reply