Home समाचार आम आदमी पार्टी का 2000 करोड़ का शिक्षा घोटाला, आरटीआई से हुआ...

आम आदमी पार्टी का 2000 करोड़ का शिक्षा घोटाला, आरटीआई से हुआ खुलासा

SHARE

केजरीवाल के राज में दिल्ली के लोग आज खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। ईमानदारी की कसम खाकर राजनीति में आई आम आदमी पार्टी आज एक लुटेरों का अड्डा बन चुकी है। आम आदमी पार्टी में एक के बाद एक नए घोटाले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया का भी एक घोटाला सामने आया है। ये घोटाला स्कूलों के निर्माण से जुड़ा है। दरअसल एक आरटीआई में ये खुलासा हुआ है कि एक स्कूल का कमरा 24,85,323 रुपए बनाया है। आरटीआई से पता चला है कि 312 कमरे 77,54,21,000 रुपये में और 12748 कमरे 2892.65 करोड़ रुपये में बनाए गए हैं। अब लोग केजरीवाल और सिसोदिया से ये सवाल पूछ रहे हैं कि एक कमरे की लागत में 24 लाख रुपये कैसे हो सकती है। क्या केजरीवाल जी ने कमरे में सोने की टाइल्स लगवाईं हैं? यही नहीं ट्विटर पर #SisodiaKaGhapla ट्रेंड कर रहा है और लोग अपनी बेबाक राय दे रहे हैं। आप भी जानिए लोगों की राय-

Leave a Reply