Home पोल खोल राफेल डील पर दुष्प्रचार के लिए देश से माफी मांगे राहुल- अमित...

राफेल डील पर दुष्प्रचार के लिए देश से माफी मांगे राहुल- अमित शाह

SHARE

राफेल डील को लेकर शोर मचा रही कांग्रेस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद बीजेपी ने चौतरफा हमला किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को इस दुष्प्रचार के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ये भी पूछा कि राहुल गांधी इस सौदे में जिन आंकड़ों का हवाला दे रहे थे, जो सूचनाएं बता रहे थे, वो उन्हें कौन उपलब्ध करा रहा था।

अमित शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में शुरू हुई राफेल डील पर पहले तो कांग्रेस कोई फैसला नहीं कर पाई और जब मोदी सरकार ने गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट डील की तो उसमें भी रोड़े डालती रही। अमित शाह ने पूछा कि आखिर कांग्रेस डील फाइनल करने से पहले क्या मिलने का इंतजार कर रही थी?

आज सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे की जांच की याचिकाएं खारिज करते हुए कहा है कि राफेल डील में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। इस डील में मोदी सरकार ने सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है और इस सौदे मे किसी को भी वित्तीय लाभ नहीं दिया गया है।

अमित शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस के पास इस सौदे से जुड़ी सूचनाएं थी तो उसे सुप्रीम कोर्ट में ये सारी सूचनाएं देनी थी। लेकिन कांग्रेस इस केस का भविष्य देखते हुए कोर्ट गई ही नहीं। उन्होंने चुनौती दी कि राफेल मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए हम तैयार है और मैं कांग्रेस पार्टी को चुनौती देता हूँ की वो मुद्दे के आधार पर सदन में जितने समय तक चर्चा करना चाहते हैं, करें। 

इससे पहले अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सत्यमेव जयते। राफेल सौदे पर अदालत के फैसले से कांग्रेस अध्यक्ष के सियासी फायदे के लिए किये गये दुष्प्रचार अभियान की पोल खुल गई।’’

उन्होंने ट्वीट किया कि अदालत को इस प्रक्रिया में कुछ भी गलत नहीं लगा और ना ही उन्हें इस सौदे में किसी तरह का आर्थिक पक्षपात नजर आया।

Leave a Reply