Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी के जज्बे को सलाम, सियोल पीस प्राइज की धनराशि पर...

प्रधानमंत्री मोदी के जज्बे को सलाम, सियोल पीस प्राइज की धनराशि पर मिली आयकर छूट को वापस किया

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद को सिर्फ प्रधानसेवक कहते ही नहीं है, बल्कि उनके हर कार्यकलाप में यह दिखाई भी देता है। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते हैं कि वो भी 130 करोड़ देशवासियों में एक हैं, उन्हें सिर्फ प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है और वे उसका निर्वहन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने एक बार फिर यह साबित किया है कि देश के बाकी नागरिकों की तरह ही है।

दरअसल, 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सियोल पीस प्राइस से नवाजा गया था। इसके तहत पीएम मोदी को 1 करोड़ 30 लाख रुपये की धनराशि भी मिली थी। आयकर विभाग ने इस पुरस्कार राशि पर टैक्स में छूट देने का फैसला किया था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने विनम्रता पूर्वक आयकर विभाग की इस छूट को लेने से इनकार कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  11 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कहा कि, उन्हें जानकारी मिली है आयकर विभाग ने सियोल पीस प्राइस के तहत मिली धनराशि पर इनकम टैक्स छूट देने का निर्णय लिया है। लेकिन वे खुद को देश का आम नागरिक मानते हैं और ऐसे में उनकी अंतर्रात्मा इस छूट को स्वीकर करने की अनुमति नहीं देती है। इसलिए आपसे आग्रह है कि इस छूट को वापस ले लिया जाए।

प्रधानंत्री मोदी के इस आग्रह के बाद 14 अगस्त को आयकर विभाग ने सियोल पीस प्राइस के तहत मिली धनराशि पर दी गई इनकम टैक्स छूट को वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply