Home समाचार Photos: पद की गरिमा रखूंगा बरकरार- कोविंद

Photos: पद की गरिमा रखूंगा बरकरार- कोविंद

SHARE

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार 23 जून को अपना नामांकन दाखिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने। रामनाथ कोविंद के नामांकन में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मौजूद थे। बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनिसामी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे। नामांकन के वक्त मौजूद रहने वाले नेताओं में वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, मुख्तार अब्बास नकवी, सुषमा स्वराज, रामविलास पासवान और रामदास अठावले शामिल हैं। इस अवसर पर रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास होगा और मान्यता भी है कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश करूंगा।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 28 जून है। एक जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 17 जुलाई को होगा। नतीजे 20 जुलाई को आएंगे। मौजूदा राष्ट्रपति का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को पद की शपथ लेंगे। यूपीए की तरफ से मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय है। नीतीश कुमार की जदयू, के चंद्रशेखर राव की टीआरएस और नवीन पटनायक की बीजू जनता दल पहले ही एनडीए उम्मीदवार को अपना समर्थन दे चुके हैं। एआईएडीएमके (शशिकला गुट) के नेता और तमिलनाडु के सीएम ई पलानीस्वामी ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है।

देखिए वीडियो-

Leave a Reply