Home पोल खोल वाह! राहुल, वाह !! बातें ‘मेड इन अमेठी’ और केले ‘मेड इन...

वाह! राहुल, वाह !! बातें ‘मेड इन अमेठी’ और केले ‘मेड इन इजराइल’

SHARE

अपनी खानदानी लोकसभा सीट अमेठी में बुरी तरह एक्सपोज हो चुके राहुल गांधी की एक हरकत उन पर बहुत भारी पड़ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के किसानों को इजराइली प्रजाति के केले के पौधे बांटने का जो झांसा दिया है, इस पर सवाल उठ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछा है कि क्या राहुल को अपने क्षेत्र के लोगों को बांटने के लिए स्वदेशी केले के पौधे तक नहीं मिल रहे ?

दरअसल गांधी परिवार पर आंख मूंदकर भरोसा कर रहे अमेठी के लोग अब उनसे सवाल पूछने लगे हैं। उनका सवाल है कि राहुल के पिता, उनकी मां और खुद राहुल को लगातार लोकसभा में भेजने के बावजूद अमेठी के लोगों को अब तक क्या मिला ? उनको अब तक पिछड़ेपन से मुक्ति क्यों नहीं मिली ? इन्हीं सवालों से बचने के लिए राहुल गांधी अमेठी में 40 हजार इजराइली केले के पौधे बंटवा रहे हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी देशभर में जहां भी चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं, वहां स्थानीय लोगों को ऊटपटांग सुझाव देते रहते हैं। सत्ता में आने का ख्वाब देख रहे राहुल कभी ‘मेड इन लखनऊ आम’ बनाने का दावा करते हैं तो कभी ‘मेड इन भोपाल’, ‘मेड इन धौलपुर’ मोबाइल बनाने का, जबकि वो आज तक अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में ‘पतली पिन का चार्जर’ भी नहीं बनवा पाए।


असलियत ये है कि अस्थिर चित्त के राहुल गांधी अपने ऊटपटांग बयानों और हरकतों से लोगों की हंसी के पात्र बन गए हैं। लेकिन इस बार उनकी एक हरकत ने न केवल अमेठी के किसानों का मजाक उड़ाया है बल्कि उनका दोहरा चरित्र भी उजागर कर दिया है।

राहुल गांधी के ऊटपटांग बयान 

Sep 27, 2018 – चीन के युवाओं के हाथ में ‘मेड इन चित्रकूट’ मोबाइल होना चाहिए

Oct 9, 2018 – जब कोई चीन में सेल्फी ले तो फोन के पीछे ‘मेड इन धौलपुर’ लिखा हो

Sep 28, 2018 – फोन,शर्ट,जूते के नीचे ‘मेड इन मध्‍य प्रदेश’ लिखा होना चाहिए

Sep 20, 2018 – दुनियाभर में फोन पर ‘मेड इन डूंगरपुर’ लिखा होना चाहिए

17 सितंबर 2018– ‘मेड इन भोपाल’, ‘मेड इन एमपी’ मोबाइल बनना चाहिए

6 जून 2018– दुनियाभर के मोबाइल पर ‘मेड इन मंदसौर’ लिखा होना चाहिए

6 नवंबर 2017- युवाओं का बना ‘मेड इन हिमाचल’ मोबाइल बिकना चाहिए

1 जून 2017– तेलंगाना के युवाओं का बनाया हुआ ‘मेड इन तेलंगाना’ मोबाइल बिकना चाहिए

6 मार्च 2017– ओबामा की पत्नी खाना बनाए तो पतीली पर ‘मेड इन जौनपुर’ लिखा हो

Feb 9, 2017 –अमेरिकी राष्ट्रपति घर का ताला खोलें तो उस पर ‘मेड इन अलीगढ़’ लिखा हो

8 फरवरी 2017-यूपी में उनकी सरकार बनी तो ‘मेड इन यूपी’ आम  दुनिया भर में बिकेगा

राहुल की बातों का आप भी मजा लीजिए 

आलू की फैक्ट्री के बाद राहुल गांधी अब मेड इन लखनऊ आम लाएंगे। उत्तर प्रदेश में एक चुनावी सभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वे चाहते हैं कि विदेश में जब कोई व्यक्ति आम खरीदे और डिब्बे में देखें तो उसपर लिखा हो मेड इन लखनऊ। इस पर राहुल की सभा में ठहाके लगने लगे। सभा में बैठे लोगों ने चुटकी ली कि भैया आम बनता नहीं पेड़ पर फलता है। इसके बाद राहुल को अपनी गलती की एहसास हुआ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया कि उनकी सरकार बनी तो मेड इन उत्तर प्रदेश आम दुनिया भर में बिकेगा। ये आम उत्तर प्रदेश से सीधे जहाज से अमेरिका जाएगा। आप भी सुनिए-

राहुल इससे पहले भी आलू की फैक्ट्री लगाने की बात पर हंसी के पात्र बन चुके हैं। राहुल अक्सर अपनी हरकतों से सोशल मीडिया पर पप्पू बन जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान पिछले दिनों उनपर तंज कसते हुए कहा था कि जब किसानों की बात आती है तो एक कुनबा ऐसा है जिसका सपना है फैक्ट्री में आलू बनाने का…फैक्ट्री में आलू बनाने वाले हैं…ऐसे कुनबे को, जिसे यह नहीं पता कि किसान खून पसीने से आलू उगाता है, उनसे उम्मीद ठीक नहीं है।

आप भी देखिए राहुल क्यों नहीं खोल सकते आलू की फैक्ट्री-

(वीडियो सौजन्य: न्यूजलूज)

Leave a Reply