Home विचार महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोपी के साथ खड़े हैं राहुल गांधी

महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोपी के साथ खड़े हैं राहुल गांधी

SHARE

दिल्ली पुलिस ने 30 जुलाई की रात कांग्रेस आईटी सेल के सदस्य चिराग पटनायक को गिरफ्तार कर लिया गया। पटनायक पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में सेक्शन 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है चिराग पर उनकी सहयोगी नौशीन (बदला हुआ नाम) ने गत तीन जुलाई को यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में लिखा है, ”चिराग पटनायक मेरे साथ  छेड़छाड़ करता था। वह मौके की तलाश में रहता था और कई बार हाथ पकड़ लेता था। धीरे-धीरे वह अपनी हद पार करने लगा था।”

जाहिर है यह मामला बेहद गंभीर है, लेकिन इस पूरे प्रकरण में जिस तरह से राहुल गांधी और उनकी सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना ने अपना चरित्र दिखाया है वह साबित करता है कि कांग्रेस में महिलाओं के आत्मसम्मान का कोई महत्व नहीं है।  

गौरतलब है कि चिराग पटनायक राहुल गांधी के करीबी हैं। इसलिए ही इस मामले की पूरी जानकारी राहुल को होने के बाद भी चिराग को न तो पार्टी निलंबित किया गया, और न ही अन्य कोई एक्शन लिया गया। पीड़िता ने जब राहुल गांधी से मुलाकात करने की कोशिश भी की तो कांग्रेस अध्यक्ष ने उनसे मिलने से ही इनकार कर दिया। इस प्रकरण से यह बात स्पष्ट हो गई है कि महिलाओं के सशक्तीकरण पर हर एक दिन के बाद व्याख्यान देने वाले राहुल गांधी की नजर में महिलाओं की अस्मत और उनके आत्मसम्मान का कोई महत्व नहीं है।


राहुल गांधी की शह पाकर आईटी सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने पीड़िता के सभी आरोपों को सिरे से इनकार करते हुए आरोपी चिराग पटनायक का ही समर्थन किया। बाकायदे ‘सपोर्ट कैंपेन’ चलाते हुए उन्होंने कहा, ”चिराग का ‘चरित्र’ अच्छा है और पार्टी की आंतरिक शिकायत समिति ने किसी भी तरह की शिकायत नहीं पाई है।”

दिव्या स्पंदना के इस बयान के विरोध स्वरूप आईटी सेल की दो अन्य महिलाओं ने भी नौकरी से इस्तीफा दे दिया, लेकिन कांग्रेस पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ा। इस बीच चिराग को जमानत भी मिल गई है, लेकिन इस प्रकरण से कांग्रेस का महिला विरोधी चरित्र उजागर जरूर हो गया है।  

महिलाओं के प्रति कांग्रेस का नजरिया इन बयानों से समझिए

10 अक्टूबर, 2017

राहुल गांधी ने कहा कि संघ की शाखाओं में महिलाएं छोटे कपड़ों में दिखने चाहिए।

19 नवंबर, 2017

शशि थरूर ने मिस वर्ल्ड मानुसी छिल्लर के लिए कहा,  हमारी ‘चिल्लर’ भी मिस वर्ल्ड बन गईं।

21 दिसंबर, 2017

दामोदर राउत ने सुलोचना दास से कहा, मुझे पता है किसे खुश करके आप कांग्रेस प्रवक्ता बनीं।

28 मार्च, 2017

कांग्रेस के नेता एमएम हसन ने कहा, मासिक धर्म अपवित्र होता है, महिलाएं इबादत न करें।

04 नवंबर, 2016

कांग्रेस नेता राजाराम ने कहा, पार्टी में दलित महिलाओं को बेडरूम तक आने की इजाजत है।

09 अगस्त, 2016

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि ‘रेप इज कॉमन’, रेप तो देश में चलते रहते हैं।

27 जुलाई, 2013

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस सांसद मीनाक्षी नटराजन को ‘टंच माल’ कहकर संबोधित किया।

27 दिसंबर, 2012

बोत्सा सत्यनारायण ने कहा कि रेप से बचने के लिए औरतों को घर के अंदर ही रहना चाहिए।

21 दिसंबर, 2012

संजय निरुपम ने भाजपा की नेता स्मृति ईरानी को ठुमके लगाने वाली कहकर संबोधित किया।

02 अक्टूबर, 2012

श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, जैसे-जैसे समय बीतता है पत्‍नी पुरानी होती जाती है, वो मजा नहीं रहता।

ये भी पढ़िये

महिलाओं के हक को लेकर सिर्फ नौटंकी करती है कांग्रेस, जानिए हकीकत

Leave a Reply