Home विपक्ष विशेष पीएम मोदी पर हमला बोल ट्विटर पर ट्रोल हुए ‘मौसमी’ राहुल

पीएम मोदी पर हमला बोल ट्विटर पर ट्रोल हुए ‘मौसमी’ राहुल

SHARE

छुट्टियां बीत गईं… नींद खुल गई… अब देश की राजनीति को दिशा देने भारत पहुंच गए हैं ‘युवराज’। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से बोल पड़े हैं। बोले भी तो ऐसा कि डायरेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले लिया। उन्होंने H1B वीजा को लेकर हमला बोला… जम्मू-कश्मीर के मामले पर कोसा… अमेरिका द्वारा कश्मीर को भारत प्रशासित कहे जाने पर कटाक्ष किया। राहुल इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने ट्वीट किया कि देश का अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री कोई हैं तो वो नरेंद्र मोदी हैं।

अपनी गिरेबां में क्यों नहीं झांकते राहुल?
पहले सहारनपुर में जातीय विद्वेष फैलाया और मंदसौर में किसानों को भड़काकर वे सीधे नानी के घर इटली समर वैकेसन मनाने चले गए। अब वापस लौटे हैं सो दिमाग अभी फ्रेश है। हमले के नये-नये आइडिया आ रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी ये भूल गए हैं कि उनकी ही पार्टी ने कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर करार दिया था और एक बुकलेट भी जारी किया था, उसपर उन्होंने कुछ नहीं कहा था। जब कांग्रेस की सत्ता थी तो सलाहुद्दीन और हाफिज सईद जैसे आतंकियों पर कुछ कार्रवाई नहीं कर पाई थी। वीजा का मामला तो कांग्रेस सरकार की ढुलमुल नीति के कारण ही फंसा है। राहुल को आखिर क्यों नहीं दिख रहा है कि पीएम मोदी की पहल से अमेरिकी प्रशासन ने भारतीयों को कई सहूलियतें भी दी हैं।

छुट्टियां खत्म, खौलने लगा राहुल का खून!
बहरहाल राहुल गांधी लौट आए हैं, लेकिन उन्हें पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में हिंदुओं पर मुसमानों द्वारा हो रहा हमला नहीं दिख रहा है। लेकिन यही किसी मुसलमान पर हुआ होता तो बहन प्रियंका वाड्रा के साथ राहुल का भी खून खौलता। आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने भी राहुल गांधी पर यह कहकर तंज किया था कि राहुल गांधी जब छुट्टियां बिताकर आएंगे तो उनका भी खून खौलेगा। मौसमी कृषि की तरह मौसमी राजनीति करने वाले राहुल गांधी का खून खौला भी तो देश के प्रधानमंत्री पर। उस प्रधानमंत्री पर जो देश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए दिन रात एक किए हुए है।

खैर, राहुल गांधी को देश कितनी गंभीरता लेता है ये तो सब जानते हैं। सवाल यह है कि उनकी पार्टी उनमें कितनी गहराई पाती है, ये तो राहुल खुद बताएं। लेकिन राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला करना देश की जनता को अच्छा नहीं लग रहा है। ट्विटर पर राहुल ट्रोल किए जाने लगे हैं। एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं आने लगीं। उनमें से कुछ आपके सामने हैं।

Leave a Reply