Home नरेंद्र मोदी विशेष प्रधानमंत्री मोदी ने देश को समर्पित किया राष्ट्रीय पुलिस स्मारक

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को समर्पित किया राष्ट्रीय पुलिस स्मारक

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वतंत्रता के बाद से पुलिस जवानों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (NPM) का उद्घाटन किया। दिल्ली के चाणक्यपुरी में बने इस स्मारक में 30 फीट ऊंचा पाषाण-स्तंभ देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है। 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख में मारे गए पुलिस जवानों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मारक दिवस मनाया जाता है।

1947 से अभी तक 34,844 पुलिस जवान शहीद हो चुके हैं जिनमें 424 पुलिस जवानों ने इसी वर्ष अपनी शहादत दी है। इनमें से कई बहादुर जवानों ने कश्मीर, पंजाब, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम जैसे विभिन्न क्षेत्रों एवं देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी जानें गवाई हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री जवानों की शहादत याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ‘देश की सुरक्षा में समर्पित प्रत्येक व्यक्ति को, यहां उपस्थित शहीदों के परिवारों को मैं पुलिस स्मृति दिवस पर नमन करता हूं। आज का ये दिन आप सभी की सेवा के साथ-साथ, आपके शौर्य और उस सर्वोच्च बलिदान को याद करने का है, जो हमारी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की परिपाटी रही है। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे राष्ट्र सेवा और समर्पण की अमर गाथा के प्रतीक, राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल को देश को समर्पित करने का अवसर मिला है।’

 

Leave a Reply