Home समाचार तीन देशों की पांच दिवसीय व्यस्त यात्रा से लौटते ही देश सेवा...

तीन देशों की पांच दिवसीय व्यस्त यात्रा से लौटते ही देश सेवा में जुटे पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री का दायित्व ग्रहण करने के दिन से लेकर आज तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन भी कार्य से छुट्टी नहीं ली है। चाहे वह देश में हो या विदेश के दौरे पर, हरवक्त वह देश की सेवा में लगे रहते हैं। पांच दिवसीय विदेश यात्रा से लौटते ही पीएम मोदी बिना आराम किए देश की सेवा में जुट गए हैं। काम के प्रति यह जज्बा देश के प्रति पीएम मोदी का समर्पण को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी के जीवन में काम, काम और सिर्फ काम है। इसकी एक झलक आप 17 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल, 2018 के बीच के उनके कार्यक्रम को देखकर कर सकते हैं।

दिल्ली पहुंचते ही पीएम ने दोपहर को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बच्चियों के साथ होने वाली रेप की वारदात को देखते हुए बलात्कारियों को फांसी की सजा का प्रावधान करने के लिए अध्यादेश को मंजूर किया। शाम को सिविल डे पर आयोजित कार्यक्रम में देशभर के अफसरों को संबोधित किया। 

16 अप्रैल, 2018
प्रधानमंत्री 16 अप्रैल, 2018 की शाम को तीन देशों (स्वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी) की यात्रा के लिए देश से पांच दिवसीय विदेश यात्रा के निकले और उनका पहला पड़ाव स्वीडन था।

16 अप्रैल, 2018 को स्वीडन, ब्रिटेन व जर्मनी की पांच दिवसीय यात्रा के लिए नई दिल्ली से प्रस्थान करते पीएम मोदी।
16 अप्रैल, 2018 को स्वीडन, ब्रिटेन व जर्मनी की पांच दिवसीय यात्रा के लिए नई दिल्ली से प्रस्थान करते पीएम मोदी।

17 अप्रैल, 2018
अहले सुबह पीएम मोदी स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां पर प्रोटोकॉल तोड़कर स्वीडन के प्रधानमंत्री मिले। स्वीडन ने पहली बार किसी देश के प्रमुख को इस तरह का सम्मान दिया।

17 अप्रैल, 2018 को स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करते स्वीडन के पीएम स्टेफान लोफवेन।
17 अप्रैल, 2018 को स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करते स्वीडन के पीएम स्टेफान लोफवेन।
17 अप्रैल, 2018 की सुबह स्वीडन किंग से भेंट करते पीएम नरेन्द्र मोदी।
17 अप्रैल, 2018 की सुबह स्वीडन किंग से भेंट करते पीएम नरेन्द्र मोदी।
17 अप्रैल, 2018 को दोपहर में स्वीडन पीएम लोफवेन से भेंट करते पीएम नरेन्द्र मोदी।
17 अप्रैल, 2018 को दोपहर में स्वीडन पीएम लोफवेन के साथ मीटिंग के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी।
17 अप्रैल, 2018 को दोपहर में स्वीडन पीएम लोफवेन के साथ मीटिंग के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी।
स्वीडन के पीएम के साथ टहलते हुए वार्तालाप करते पीएम मोदी
स्वीडन पीएम लोफवेन के साथ ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करते पीएम मोदी।
स्वीडन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के दौरान पीएम मोदी।
स्वीडन के सीईओ के साथ बैठक करने जाते पीएम मोदी।
स्वीडन के सीईओ के साथ बैठक करते पीएम मोदी।
स्वीडन के सीईओ के साथ बैठक करने जाते पीएम मोदी।
भारतीय मूल के बच्चों से मिलते पीएम मोदी।
सिटी हॉल संमदर के किनारे स्वीडन के पीएम लोफवेन के साथ पीएम मोदी।
नार्डिक देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेते पीएम मोदी।
स्वीडन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी।
पीएम मोदी को सुनने आए स्वीडन में भारतीय समुदाय के लोगों का सैलाब।
17 अप्रैल, 2018 की रात को स्टॉकहोम से ब्रिटेन के लिए रवाना हुए पीएम मोदी।

वह 17 अप्रैल, 2018 की रात को भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद ब्रिटेन के लिए रवाना हो गए।

18 अप्रैल, 2018 

18 अप्रैल, 2018 को 3 बजे सुबह लंदन पहुंचे पीएम मोदी।
18 अप्रैल, 2018 को 3 बजे सुबह लंदन पहुंचे पीएम मोदी।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा के साथ पीएम मोदी।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा के साथ पीएम मोदी।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा के साथ मीटिंग करते पीएम मोदी।
साइंस और इनोवेशन पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते पीएम मोदी।
साइंस और इनोवेशन पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते पीएम मोदी।
साइंस और इनोवेशन पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते पीएम मोदी।
साइंस और इनोवेशन पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते पीएम मोदी।
साइंस और इनोवेशन पर प्रदर्शनी के दौरान भारतीय संस्कृति की झलक के बीच पीएम मोदी।
संत बिसश्वेसर को पुष्पांजलि देते पीएम मोदी।
संत बिसश्वेसर को पुष्पांजलि देते समय लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पीएम मोदी।
Francis Crick institute में ब्रिटिश पीएम थेरेसा के साथ पीएम मोदी।
Francis Crick institute में ब्रिटिश पीएम थेरेसा के साथ पीएम मोदी।
ब्रिटेन के सीईओ के साथ बैठक करते ब्रिटिश पीएम के साथ पीएम मोदी।
ब्रिटेन के सीईओ के साथ बैठक करते ब्रिटिश पीएम के साथ पीएम मोदी।
महारानी एलिजाबेथ से हाथ मिलाते पीएम मोदी।
महारानी एलिजाबेथ से बातचीत करते पीएम मोदी।
लंदन में भारत की बात सबके साथ कार्यक्रम में पीएम मोदी।
लंदन में भारत की बात सबके साथ कार्यक्रम में पीएम मोदी।
लंदन में भारत की बात सबके साथ कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने पहुंचा जनसैलाब।
लंदन में भारत की बात सबके साथ कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन करते पीएम मोदी।

19-20 अप्रैल, 2018 

19-20 अप्रैल, 2018 को 53 राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों का सम्मेलन हुआ। इसका उद्घाटन ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने किया। इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना से लेकर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, सेशेल्स के राष्ट्रपति समेत कई देशों के प्रमुखों से मुलाकात की।

राष्ट्रमंडल देशों के सम्मेलन में पीएम मोदी का स्वागत।
राष्ट्रमंडल देशों के सम्मेलन मेें भाग लेने जाते समय अन्य नेताओं से वार्तालाप करते पीएम मोदी।

20 अप्रैल, 2018 

20 अप्रैल, 2018 लंदन से जर्मनी के लिए रवाना हुए। यहां जर्मनी की चांसलर से दोपक्षीय वार्ता हुई। फिर वहां से रात को भारत के लिए रवाना हुए।

लंदन से जर्मनी के लिए रवाना होते पीएम मो्दी।
लंदन से जर्मनी के लिए रवाना होते समय अभिवादन स्वीकार करते पीएम मो्दी।
20 अप्रैल, 2018 को दोपहर में बर्लिन पहुंचे पीएम मोदी।
20 अप्रैल, 2018 को दोपहर में बर्लिन में पीएम मोदी का स्वागत करतीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल।
20 अप्रैल, 2018 को जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के साथ बातचीत करते पीएम मोदी।
जर्मनी से भारत के लिए रवाना होते पीएम मोदी।
जर्मनी से भारत के लिए रवाना होते समय अभिवादन स्वीकार करते मोदी।

21 अप्रैल, 2018

पांच दिवसीय व्यस्त कार्यक्रमों के साथ तीन देशों की यात्रा करके 21 अप्रैल, 2018 की सुबह पीएम मोदी भारत लौट आए हैं। यहां लौटते ही बिना आराम किए काम पर जुट गए।  

स्वदेश लौटने पर पीएम मोदी का स्वागत करतीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज।

Leave a Reply