Home समाचार पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को देखने एम्स गए पीएम मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को देखने एम्स गए पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स गये। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता वाजपेयी जी की हालत स्थिर है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। श्री वाजपेयी को सांस और किडनी की समस्या गंभीर होने पर सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एम्स के बयान में कहा गया कि निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया की निगरानी में डॉक्टरों का दल उनका समुचित उपचार कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सों से बात कर श्री वाजपेयी की कुशलता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के परिजनों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी करीब 50 मिनट अस्पताल में रुके। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी थे।

श्री वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले वह पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं। वह 1957, 1967,1971, 1977, 1980, 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। 25 दिसंबर 1924 में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिये 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था।

Leave a Reply