Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी की भूटान के पीएम सिरिंग तोब्‍गे के साथ द्विपक्षीय बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी की भूटान के पीएम सिरिंग तोब्‍गे के साथ द्विपक्षीय बातचीत

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भूटान के प्रधानमंत्री दाशो सिरिंग तोब्गे के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न मुद्दों और दोनों देशों के बीच विशेष मैत्री संबंध बढ़ाने पर चर्चा की। भूटान के प्रधानमंत्री दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों के स्वर्ण जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं।

हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों ने रक्षा, कृषि, ऊर्जा और निर्माण क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति दी। पीएम तोब्गे ने अपने देश की भूमि का उपयोग भारत विरोधी गतिविधि के लिए नहीं होने देने का आश्वासन दिया है।

प्रधानमंत्री तोब्गे ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर भी जोर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते परस्पर विश्वास, साझा दृष्टिकोण, सौहार्द और समझ पर आधारित हैं। दोनों देशों के संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। द्विपक्षीय वार्ता में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच रक्षा, सुरक्षा और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है।

Leave a Reply