Home समाचार पीएम मोदी ने ली सांसदों की क्लास, कहा मिलकर करें जनता की...

पीएम मोदी ने ली सांसदों की क्लास, कहा मिलकर करें जनता की समस्याओं को हल

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की पहली संसदीय दल की बैठक में नए सांसदों की क्लास ली। पीएम मोदी ने इस दौरान नए सांसदों को टारगेट भी दिए, साथ ही कहा कि सभी को अपने बूथ में पांच पेड़ लगाने चाहिए, जिसे पीएम ने पंचवटी का नाम दिया।

सांसदों की गैरमौजूदगी पर जताई नाराजगी

पीएम मोदी ने सांसदों को कहा कि संसद सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में ज़्यादा से ज़्यादा हिस्सा लें। तीन तलाक बिल के दौरान लोकसभा में बीजेपी सांसदों की उपस्थिति काफी कम रही थी, जिसपर प्रधानमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की।

जनता से जुड़ने की दी नसीहत

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब संसद नहीं चल रही हों तो सबको अपने लोक सभा क्षेत्रों में लगातार जनता के बीच में रहना चाहिए। पीएम ने कहा कि सभी सांसद अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मिलें और अधिकारियों से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान भी करें।

पीएम मोदी ने कहा कि संसद एक सीखने की जगह है, जो सीखेगा उसका ही सम्मान होगा।  साथ ही उन्होंने बैठक में सांसदों को ये सुनिश्चित करने को कहा कि सरकार की कल्याण योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक पहुंचे।

दी गई नए सदस्यता अभियान की जानकारी

इस बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए सदस्यता अभियान की जानकारी दी। ये अभियान 6 जुलाई से शुरू होगा, जिसकी शुरुआत पीएम मोदी ही करेंगे। ये कार्यक्रम वाराणसी में होगा।

कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर करें काम

पीएम मोदी ने उन्हें निर्देश दिया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ काम करें ताकि पूरी पार्टी मिलकर गरीब जनता को उसका लाभ ज़्यादा से ज़्यादा पहुंच सकें।

ये व्यवस्था इसलिए शुरू की गई है ताकि दोनों सदनों के बीजेपी सांसद पीएम मोदी से सीधा संवाद कर सकें औए खुद प्रधानमंत्री उन्हें संसद से जुड़े मुद्दों पर गाइड कर सकें।

Leave a Reply