Home समाचार जी-7 के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन से...

जी-7 के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन से मुलाकात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को फ्रांस के बिआरित्ज में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। पिछले महीने जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह दोनों नेताओं के बीच होने वाली पहली मुलाकात है। प्रधानमंत्री मोदी और बोरिस जॉनसन जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस आए हुए हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तमाम मुद्दों पर व्यापक बातचीत हुई। बैठक में व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम जॉनसन को एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की शानदार जीत पर बधाई भी दी। पीएम जॉनसन ने इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई टेलीफोन पर बातचीत में कहा था कि जहां तक ब्रिटेन का विचार है तो कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है।

देखिए फोटो-

Leave a Reply