Home नरेंद्र मोदी विशेष प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच फिर दिखी गर्मजोशी, गले लगाकर...

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच फिर दिखी गर्मजोशी, गले लगाकर किया स्वागत- देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति के बीच आज एक बार फिर खास गहरी दोस्ती की झलक देखने को मिली। प्रधानमंत्री मोदी के व्लादिवोस्तोक पहुंचने पर राष्‍ट्रपति पुतिन ने गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। व्लादिवोस्तोक के ज्‍वेज्‍दा शिप बिल्‍डिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में गर्मजोशी के साथ हुई यह मुलाकात दोनों नेताओं के बीत की केमिस्ट्री को दर्शाती है। ज्वेज्दा रूस का सबसे बड़ा पोतनिर्माण परिसर है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ जहाज से शिप बिल्डिंग प्लांट देखने गए। इस दौरान उन्होंने शिप बिल्डिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स के कर्मचारियों से बातचीत भी की।

इसके पहले आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी के व्लादिवोस्तोक पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया। भारतीय समुदाय के लोग प्रदानमंत्री मोदी को अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आए और उनका जमकर स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। प्रधानमंत्री यहां ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम और दोनों देशों के बीच के 20वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां विश्व के अन्य नेताओं के साथ भी आपसी मुलाकात करेंगे। इस सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद और मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमागिन बत्तुलगा सहित कई देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं।

देखिए फोटो-

Leave a Reply