Home समाचार दावोस में बज रहा है भारत का डंका, दुनियाभर के CEOs को...

दावोस में बज रहा है भारत का डंका, दुनियाभर के CEOs को मिला ‘मोदी मंत्र’

SHARE

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में जबरदस्त भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय व्यापार परिषद के एक कार्यक्रम में दुनिया की शीर्ष कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने भारत में हो रहे चौतरफा विकास और शीर्ष छूती अर्थवयवस्था की कहानी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के सीईओ के सामने रखी। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कई देशों के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात की और भारत के लिए अवसर तैयार किए। प्रधानमंत्री मोदी ने जिनेवा स्थित संगठन के अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक समुदाय के साथ भी परिचर्चा में हिस्सा लिया। यह संगठन हर साल दावोस में शिखर बैठक का आयोजन करता है।

पीएम मोदी की मीटिंग्स के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा है, “डब्ल्यूईएफ में दुनिया भारत के 1.3 अरब लोगों की सराहना कर रही है। दावोस में भारत में कारोबारी माहौल में आए बदलाव की जमकर प्रशंसा हो रही है।”

=

Leave a Reply