Home समाचार प्रशासनिक व्यवस्था को न्यू इंडिया की ऊर्जा से भर दीजिए- पीएम मोदी

प्रशासनिक व्यवस्था को न्यू इंडिया की ऊर्जा से भर दीजिए- पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि उन्हें उस सोच से बचना चाहिए जो बदलाव के विरोध में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें देश की प्रशासनिक व्यवस्था को न्यू इंडिया की ऊर्जा से भर देना चाहिए। 2015 बैच के आईएएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने उस हिसाब से प्रगति नहीं की है जिस हिसाब से होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि जिन देशों को भारत के बाद आजादी मिली उन्होंने विकास के मामले में नई ऊंचाइयों का छुआ है, जबकि उनके पास संसाधनों की कमी थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलाव के लिए साहस की, हिम्मत की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में बदलाव के लिए डायनैमिक चैंज की जरूरत है।

पीएम मोदी ने युवा अधिकारियों से कहा कि वे वरिष्ठतम अधिकारियों से निसंकोच होकर बात करें जिससे सिस्टम को उनकी ऊर्जा और नए विचारों का लाभ मिल सके।

Leave a Reply