Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की जर्मन चांसलर मर्केल से वैश्विक मुद्दों पर बात

प्रधानमंत्री मोदी ने की जर्मन चांसलर मर्केल से वैश्विक मुद्दों पर बात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की। पीएम मोदी और एंजेला मर्केल के बीच वैश्विक मुद्दों के साथ आपसी सहयोग पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंजेला मर्केल के साथ की बैठक को बेहतरीन बताया। बैठक में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि, ‘चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक बेहतरीन रही। हमने भारत-जर्मनी सहयोग के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों से संबंधित कई मसलों पर चर्चा की।’

प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी की संक्षिप्त यात्रा पर बर्लिन पहुंचे थे। जर्मनी से पहले वह ब्रिटेन और स्वीडन गए थे। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों (चोगम) की बैठक के अलावा दुनिया के दूसरे नेताओं के साथ आपसी बैठकों में भी हिस्सा लिया था। यूरोपियन यूनियन में जर्मनी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है।

देखिए प्रधानमंत्री मोदी की जर्मनी यात्रा की तस्वीरें-

Leave a Reply