Home समाचार संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में ‘गांधी सोलर पार्क’ का उद्घाटन करेंगे PM...

संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में ‘गांधी सोलर पार्क’ का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

SHARE

पीएम मोदी हमेशा से ही जलवायु परिवर्तन की समस्या पर पूरी दुनिया का ध्यान खींचते रहते हैं, उन्होंने हमेशा बड़े मंचों से लोगों को जलवायु परिवर्तन पर जागृत करने की कोशिश की है। इसी दिशा में पीएम मोदी, संयुक्त राष्ट्र की यात्रा के दौरान की यात्रा के दौरान एक पहल के तहत 50 किलोवाट क्षमता के ‘गांधी सोलर पार्क’ का उद्घाटन करेंगे। भारत का ये कदम जलवायु परिवर्तन वार्ता से भी आगे जाने की कोशिश को दर्शाता है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की छत पर स्थापित सोलर पैनलों को उपहार में दिया है और विश्व निकाय के सभी 193 सदस्यों के लिए एक-एक पैनल लगाया गया है। इस योजना के तहत 10 लाख डॉलर का खर्च आया है। 24 दिसंबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी, जिसके उपलक्ष पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में बने सौर पार्क के साथ ‘गांधी शांति उद्यान’ का भी उद्घाटन करेंगे। वहीं इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र विशेष डाक टिकट भी जारी करेगा।

193 देशों का प्रतिनिधित्व करेगा ये प्रयास

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के इन सोलर पैनलों से अधिकतम 50 किलोवाट बिजली पैदा की जा सकती है, जो कि 30,000 किलोग्राम कोयले से बनाई बिजली के बराबर है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अकबरुद्दीन ने बताया कि यह पहली कोशिश है। यह प्रयास है जो सभी 193 देशों का प्रतिनिधित्व करेगा क्योंकि यहां 193 पैनल लगाए गए हैं। प्रत्येक देश के लिए एक-एक पैनल लगाया गया है। हम सौर ऊर्जा में ही नहीं, बल्कि समानता में भी विश्वास करते हैं।

महात्मा गांधी को समर्पित है गांधी शांति उद्यान

‘गांधी शांति उद्यान’ पहल के जरिए यॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास, लांग आइलैंड से संचालित गैर सरकारी संगठन शांति फंड और स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क मिलकर 150 पेड़ लगाएंगे। यह उद्यान 600 एकड़ के परिसर में फैला है, यहां लगे पेड़ों को लोग अपनी प्रियजनों की याद में गोद भी ले सकते हैं। यह उद्यान महात्मा गांधी को समर्पित है और लोगों से मिले चंदे से चलाया जाएगा।

पहली बार संयुक्त राष्ट्र में किसी भारतीय हस्ती का जश्न

पहली बार संयुक्त राष्ट्र में किसी भारतीय हस्ती के लिए जश्न मनाया जा रहा है। जिसका कारण अंतरराष्ट्रीय संदर्भ में गांधी के प्रासंगिक विचारों का प्रसार है। कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री एम ली सियेन लूंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन संबोधित करेंगी।

Leave a Reply