Home समाचार चीन के साथ लंबी अवधि के लक्ष्यों पर पीएम मोदी की नजर,...

चीन के साथ लंबी अवधि के लक्ष्यों पर पीएम मोदी की नजर, देखिए वुहान में जोरदार स्वागत की तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय अनौपचारिक चीन के दौरे पर वुहान शहर पहुंच गए हैं। गुरुवार रात वुहान हवाई अड्डे पहुंचने पर श्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। वुहान में रह रहे विद्यार्थियों सहित भारतीय समुदाय के लोगों ने वांडा रेन होटल में श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह चौथी चीन यात्रा है। इस यात्रा के दौरान उनकी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मध्‍य चीन के साथ वुहान में शिखर वार्ता होनी है। हालांकि दोनों नेताओं के बीच यह अनौपचारिक बातचीत है, लेकिन दोनों नेता द्विपक्षीय संबंध को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्‍मीद के साथ बातचीत करेंगे। दो दिनों के दौरान होने वाली बातचीत में द्विपक्षीय संबंध को विस्‍तार देने और कूटनीतिक सहयोग पर सहमति बनने की उम्‍मीद है। दोनों नेता भारत-चीन संबंधों में नये अध्‍याय शुरू करने की संभावना को लेकर आपस में मिल रहे हैं।

देखिए फोटो-

चीन रवाना होने से पहले श्री मोदी ने कहा कि वे चीन के राष्‍ट्रपति के साथ रणनीतिक और दीर्घकालिक लिहाज से आपसी संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोनों नेता आपसी और वैश्विक महत्‍व के मुद्दों सहित विभिन्‍न विषयों पर चर्चा करेंगे। उन्‍होंने कहा कि दोनों पक्ष राष्‍ट्रीय विकास, खासतौर से वर्तमान तथा भविष्‍य की अंतर्राष्‍ट्रीय स्थिति पर अपना अपना दृष्टिकोण और प्राथमिकताएं रखेंगे।

Leave a Reply