Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी को मिला संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी को मिला संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रतिष्ठित सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्‍कार चैम्पियन ऑफ अर्थ से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। इस पुरस्‍कार के माध्यम से 2022 तक भारत में एक बार में इस्तेमाल लायक प्‍लास्टिक का चलन समाप्‍त करने के प्रधानमंत्री मोदी के अभूतपूर्व संकल्‍प को मान्यता दी गई है। यह सम्‍मान पर्यावरण के कार्यों में सहयोग के नए क्षेत्रों को बढ़ावा देने के प्रयासों को मान्‍यता देता है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने घोषणा की है कि नरेन्‍द्र मोदी और फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमानुएल मैक्रां को नीतिगत नेतृत्‍व श्रेणी में अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन के लिए उनके प्रयासों को देखते हुए यह पुरस्‍कार देने का निर्णय किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक श्री मोदी को 2022 तक भारत में प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने का संकल्प लेने और श्री मैक्रों को पर्यावरण के लिए वैश्विक समझौते करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के मुताबिक, ‘इस साल के पुरस्कार विजेताओं को आज के समय के कुछ बेहद अत्यावश्यक पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिये साहसी, नवोन्मेष और अथक प्रयास करने के लिये सम्मानित किया जा रहा है।’

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी को यह सम्मान मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए ट्वीट किया कि, ‘पीएम नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित यूएन चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यूएन ने 2022 तक भारत में प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने की दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों को माना है।’

इसके साथ ही पीएमओ ने कोच्चि हवाई अड्डे को सम्मान मिलने पर भी ट्वीट किया है। केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को ‘नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग का नेतृत्व’ करके उद्यमी दृष्टिकोण का प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह हवाई अड्डा पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होता है।

Leave a Reply