Home समाचार यूएई में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय और वर्ल्ड गवर्मेंट समिट को...

यूएई में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय और वर्ल्ड गवर्मेंट समिट को किया संबोधित

SHARE

यूएई दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत की। प्रधानमंत्री मोदी ने ओपरा हाउस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया। 55,000 वर्ग मीटर भूमि में बनने वाला यह मंदिर पश्चिम एशिया में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर होगा, जिसे बीएपीएस संस्था द्वारा बनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि यह मंदिर न सिर्फ अपने वास्तुशिल्प और भव्यता के लिए जाना जाएगा बल्कि यह दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का संदेश देगा।’ इस दौरान पीएम मोदी ने यूएई में रह रहे भारतीयों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनस’ में भी भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भारत को ग्लोबल बेंचमार्क तक लाने की बात कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड गवर्मेंट समिट को भी संबोधित किया।  श्री मोदी ने इस समिट में कहा कि सत्ताओं को तकनीक का उपयोग विकास के लिए करना चाहिए, विनाश के लिए नहीं।  इस दौरान यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान साथ में रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई वॉर मेमोरियल ‘वाहत-अल-करमा’ का भी दौरा किया। तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं प्रधानमंत्री का यूएई दौरा।

Leave a Reply