Home समाचार सेवा कार्यों में सबसे आगे रहते थे जयेंद्र सरस्वती: पीएम मोदी

सेवा कार्यों में सबसे आगे रहते थे जयेंद्र सरस्वती: पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कांची मठ के प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, “जगदगुरु जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य के निधन से गहरा दुख हुआ है। वह लाखों भक्तों के लिए अनुकरणीय रहेंगे। उनकी आत्मा को ओम शांति।” पीएम मोदी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, “जगतगुरु शंकाराचार्य जयेंद्र सरस्वती सेवा कार्यों में सबसे आगे थे। उन्होंने कई ऐसे संस्थान शुरू किए जिसके चलते गरीबों और दलितों का जीवन बदल गया।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें तमिलनाडु में कांचीपुरम नगर में स्थित कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। जयेन्द्र सरस्वती कांची कामकोटि पीठ के 69वें शंकराचार्य थे और वे 82 वर्ष के थे।

Leave a Reply