Home चुनावी हलचल प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, 19 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इस सम्‍मेलन में देश भर के हजारों व्‍यापारी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय व्यापारी धन्यवाद महासम्मेलन का नाम दिया गया है।

व्यापारियों से किए गए वादों को चुनाव घोषणापत्र में शामिल करने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करने के लिए व्यापारियों ने यह सम्मेलन आयोजित किया है। पार्टी की ओर से किए गए वादों में 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, 60 साल के बाद पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड की तरह व्यापारियों के क्रेडिट कार्ड, जीएसटी का सरलीकरण और 5 लाख तक की आय पर आयकर से छूट शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी देश की अर्थव्यवस्था और विकास में व्यापारियों के सहयोग पर बातचीत भी करेंगे। दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी के अनुसार सिर्फ भाजपा ही व्यापारियों की समस्याओं का स्थायी समाधान कर सकती है। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि सम्मेलन में व्यापारी प्रधानमंत्री का धन्यवाद करेंगे। खंडेलवाल के अनुसार भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में व्यापारियों के प्रमुख और बुनियादी मुद्दों को शामिल किया है, जिससे दिल्ली सहित देश भर के व्यापारियों में काफी ज्यादा उत्साह है।

Leave a Reply