Home नरेंद्र मोदी विशेष सबीना, सोफिया और सरिता में कोई फर्क नहीं : प्रधानमंत्री मोदी

सबीना, सोफिया और सरिता में कोई फर्क नहीं : प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में गाजियाबाद, अरुणाचल प्रदेश, नवादा, हजारीबाग, जयपुर देहात के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया। नरेन्द्र मोदी ऐप के जरिये पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बताया कि कैसे चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को बूथ तक लाया जा सकता है। पीएम मोदी ने खुद को पार्टी का छोटा कार्यकर्ता बताते हुए कहा, ‘’आदर्शों से भटके बिना, उपेक्षा-आलोचना की परवाह किए बिना, काम करते जाना है। देश संकटों से उबरे और महान बने, यही हम सबका सपना है।‘’

गाजियाबाद में शाहपुर के अभिनव जैन के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ‘’भाजपा में नाम से नहीं, काम से नेतृत्व तय होता है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता को शीर्ष नेतृत्व का काम केवल भाजपा में ही दिया जा सकता है। यहां कोई भी व्यक्ति स्थायी नहीं है। आज मैं जहां हूं, कल कोई और होगा।‘’

गाजियाबाद में मुराद नगर के बूथ नंबर 171 के कार्यकर्ता अमित रंजन के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ‘’हमारे कार्यकताओं की मेहनत, सामर्थ्य, पुरुषार्थ और संकल्प के कारण ही आज हमें इस मुकाम पर पहुंचे हैं। जड़ जितनी मजबूत होती है पेड़ उतना ही फलदायी और ताकतवर होता है।‘’

हजारीबाग के सर्वेंद्र मिश्रा के प्रश्न पर पीएम मोदी ने कहा, ‘’संसाधनों पर सभी का समान हक है।‘’ उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली रहमान के घर पहुंची है तो रतिन्दर और रॉबर्ट के घर में भी उजाला कर रही है। फ्री में 5 करोड़ गैस का कनेक्शन पानेवालों में सरिता के साथ सबीना और सोफिया भी है।‘’

हजारीबाग के मरियम टुडू के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’अब गरीबों का कम से कम एक रुपया महीना और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर बीमा होता है। नियमित पेंशन सुनिश्चित हुई है। 32 करोड़ से अधिक जनधन खाते खुले हैं, जिनमें ओवरड्राफ्ट की सुविधा 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार की गई है।

जयपुर देहात के कार्यकर्ता सेवानिवृत सूबेदार मेजर सुवालाल यादव के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हमारी सेना के साहस, सामर्थ्य और युद्ध कौशल का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ये देश का दुर्भाग्य है कि मोदी विरोध करते-करते विपक्ष ने सेना पर सवाल उठाए और बदनाम करने की कोशिश की।

जयपुर देहात की अंजलि गौतम के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने जानकारी दी कि 17 सितंबर को नरेन्द्र मोदी ऐप का नया वर्जन आने वाला है इसमें कार्यकर्ताओं के लिए भी एक ऑप्शन होगा। इसमें उनके लिए कई उपयोगी जानकारियां होंगी जो ग्रास रूट लेवल पर काम आएंगी।

नवादा के कार्यकर्ता गुलशन कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘मैन ऑफ डेवलपिंग इंडिया’ से संबोधन किया। पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता कैलाशपति मिश्र का स्मरण करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘स्वप्रेरणा से सक्रियता’ आती है।

अरुणाचल प्रदेश के कार्यकर्ता रोरांग कियोकाम और तादार हांगी के सवालों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका चार वर्षों में 30 बार नॉर्थ ईस्ट जाना ही साबित करता है कि पूर्वोत्तर के विकास पर उनका विशेष ध्यान है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली के दिल में दिखाई देना चाहिए।

Leave a Reply