Home केजरीवाल विशेष दावोस में बोले पीएम पीएम ‘वेल्थ के साथ वेलनेस चाहिए तो भारत...

दावोस में बोले पीएम पीएम ‘वेल्थ के साथ वेलनेस चाहिए तो भारत आएं’

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के 48वें सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत में हो रहे चौतरफा विकास का जिक्र करते हुए कहा कि 1997 से अब तक 6 गुना भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ी। पीएम मोदी ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए दुनिया की सामने तीन प्रमुख चुनौतियों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और देशों का आत्म केंद्रित होने को बड़ी समस्या बताया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “भारत ने पूरे विश्व को अपना परिवार माना है। देशों में भारतीय मूल के 30 मिलियन लोग रह रहे हैं। दुनिया के लिए भी हम भारतीय उनका परिवार हैं। मैं आपको आह्वान करता हूं कि अगर आप वेल्थ, वैलनेस चाहते हैं तो भारत में आइए। आप हेल्थ के साथ जीवन की होलनेस चाहते हैं तो भारत में आएं, अगर आप प्रॉस्पैरिटी के साथ पीस चाहते हैं तो भारत में आएं। आप भारत आएं और भारत में हमेशा आपका स्वागत होगा।”

पीएम मोदी ने अपना संबोधन हिंदी में दिया। उन्होंने कहा कि WEF की 48वीं बैठक में शामिल होते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। गर्मजोशी से स्वागत के लिए पीएम मोदी ने स्विट्जरलैंड की सरकार का धन्यवाद दिया। ग्राफिक्स के जरिए पढ़िए पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक भाषण के प्रमुख अंश-

Leave a Reply