Home समाचार ट्रंप-आबे के साथ प्रधानमंत्री मोदी की त्रिपक्षीय वार्ता, कहा- जापान, अमेरिका और...

ट्रंप-आबे के साथ प्रधानमंत्री मोदी की त्रिपक्षीय वार्ता, कहा- जापान, अमेरिका और भारत मतलब ‘जय’

SHARE

अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर भारत, जापान और अमेरिका के बीच पहली त्रिपक्षीय वार्ता हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, ‘जापान, अमेरिका, इंडिया- जेएआई इसका भारत के अंदर मतलब होता है जय, जय का मतलब होता है सक्सेस। तो एक प्रकार से जेएआई- सक्सेस का मैसेज लेकर आज हम शुभ शुरुआत कर रहे हैं और यह हमारी व्यवस्था, मै मानता हूं कि विश्व शांति के लिए विश्व शक्ति के लिए एक बहुत बड़ी भू्मिका अदा करेगी।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जापान, अमेरिका, भारत-जय बैठक लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित है। तीनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों, वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जापान के प्रधानमंत्री आबे ने हिंद प्रशांत में मुक्त और खुले क्षेत्र की वकालत की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की विकास गाथा की तारीफ की। तीनों नेताओं ने संपर्क, स्थायी विकास, आतंकवाद निरोध और समुद्री और साइबर सुरक्षा जैसे वैश्विक व बहुपक्षीय हितों के सभी बड़े मुद्दों पर तीनों देशों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया।

Leave a Reply