Home नरेंद्र मोदी विशेष प्रधानमंत्री मोदी ने की गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना, देखिए तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने की गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना, देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार, 8 जून को केरल के गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री यहां पारंपरिक वेशभूषा मुंडू में नजर आए और उन्होंने तुलाभरम भी किया। तुलाभरम पूजा पद्धति के तहत प्रधानमंत्री मोदी को 112 किलोग्राम कमल के फूलों से तौला गया। कमल के इन्हीं फूलों से विशेष पूजा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान कृष्ण की पूजा के बाद डिजिटल पेमेंट से मंदिर में 39,421 रुपये दान किए।

गुरुवायूर मंदिर केरल के सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है। यह मंदिर 5000 साल पुराना है। मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति है। यह भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप का मंदिर है। यहां की दीवारों पर इनके बाल रूप की तस्वीरें उकेरी गई हैं।

लोकसभा चुनावों में जीत के बाद केरल में पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘गुरुवायुर मंदिर दिव्य और भव्य है। भारत की प्रगति और समृद्धि के लिए इस प्रतिष्ठित मंदिर में प्रार्थना की।’

Leave a Reply