Home समाचार सरदार वल्लभभाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

सरदार वल्लभभाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

SHARE

भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज यानी 15 दिसंबर को 69वीं पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि महान सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हमारे राष्ट्र के प्रति उनकी असाधारण सेवा से हम सदा प्रेरणा लेते हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष गुजरात में सरदार पटेल के सम्मान में उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था। देश के पहले उप प्रधानमंत्री पटेल का निधन 15 दिसंबर, 1950 को हुआ था। भारत के लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध पटेल का कई रियासतों का भारत में विलय कराने में बहुत योगदान था। 

सरदार पटेल का जन्म किसान परिवार में हुआ लेकिन आगे चलकर उन्होंने लंदन में बैरिस्टर की पढ़ाई की और भारत लौटकर स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया। उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Leave a Reply