Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने किया संत रविदास को नमन, देखिए तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने किया संत रविदास को नमन, देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार, 19 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संत रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘गुरु जी ने ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां बिना किसी भेदभाव के हर किसी का ख्याल रखा जाए। हमारी सरकार पिछले साढ़े चार साल से इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए लोक कल्याण के काम कर रही है। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास पर चल रही है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास सत्संग पंडाल में संत रविदास जन्मस्थली पर विकास कार्यों का शिलान्यास किया और लोगों को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा, ‘काशी के संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला और विकास की परियोजनाओं की नींव रखी। 2016 में मैंने इस प्रांगण को विकसित करने और इसके सौन्दर्यीकरण की बात कही थी, जिसकी मांग दशकों से हो रही थी, लेकिन किसी सरकार ने उसे पूरा नहीं किया था। आज इन सभी कार्यों का शुभारंभ हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘संत रविदास जी की जन्मस्थली करोड़ों लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का स्थल है। आपका सांसद होने के नाते मुझे भी यहां सेवा करने का मौका मिल रहा है।’

इसके पहले अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि परम पूज्य संत रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। सद्भाव, समानता और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए उन्होंने जो अनमोल एवं अमिट संदेश दिया, वह हमें सदा प्रेरित करता रहेगा।

Leave a Reply