Home समाचार नानाजी देशमुख की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया नमन

नानाजी देशमुख की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया नमन

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजसेवी और भारतीय जनसंघ के नेता भारत रत्न नानाजी देशमुख की 103वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘महान सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रसेवक नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने गांवों और किसानों के कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’

नानाजी देशमुख का जन्म महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कंडोली गांव में 11 अक्टूबर 1916 को हुआ था। मोदी सरकार ने स्वर्गीय देशमुख को इसीवर्ष देश के सर्वोच नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया।

Leave a Reply