Home समाचार आर्थिक आधार पर आरक्षण बिल को प्रधानमंत्री मोदी ने बताया ऐतिहासिक

आर्थिक आधार पर आरक्षण बिल को प्रधानमंत्री मोदी ने बताया ऐतिहासिक

SHARE

आर्थिक आधार पर गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण बिल लोकसभा से पास हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है। लोकसभा में बिल पास होने के बाद किए गए अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘124वां संविधान संशोधन बिल, 2019 का लोकसभा से पास होना देश के इतिहास में मील का पत्थर है। इसने एक ऐसे प्रभावी उपाय को हासिल करने की प्रक्रिया को गति दी है, जिससे समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘लोकसभा में इस बिल का समर्थन करने के लिए मैं सभी दलों के सांसदों को शुक्रिया अदा करता हूं। इसके साथ ही मैं रचनात्मक बहस करने वाले सभी सांसदों की भी प्रशंसा करता हूं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, ‘हम सबका साथ सबका विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम यह तय करना चाहते हैं कि देश के सभी गरीबों को जाति और संप्रदाय से अलग सम्मान से जीवन जीने का मौका और हर संभव अवसर तक पहुंच मिल सके।

Leave a Reply