Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट डे और डॉक्टर्स डे पर दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट डे और डॉक्टर्स डे पर दी बधाई

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर लेखाकारों और डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा ‘मेहनती चार्टर्ड अकाउंटेंटों की बिरादरी हमारे समाज में ईमानदारी और कुशल कार्पोरेट प्रशासन की संस्‍कृति को आगे बढ़ा रही है। देश की आर्थिक समृद्धि बढ़ाने में भी उनकी अहम भूमिका है। आज चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर समस्‍त लेखाकारों को भविष्‍य में उनके सभी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्‍सक दिवस के अवसर पर डॉक्‍टरों को बधाई दी है। उन्‍होंने इस अवसर पर डॉ. बिधान चंद्र राय को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्‍होंने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘डॉक्‍टर दिवस के अवसर पर मैं सभी परिश्रमी डाक्‍टरों को हमारे समाज को स्‍वस्‍थ और निरोग बनाये रखने के लिए दिन-रात प्रयासरत रहने के लिए बधाई देता हूं। जन कल्‍याण के उनके इस अप्रतिम योगदान को शब्‍दों में बयान नहीं किया जा सकता है। मैं इस अवसर पर डॉ. बीसी रॉय को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो स्‍वयं भी एक डाक्‍टर थे।’

Leave a Reply