Home समाचार बीजेपी स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई- देखिए फोटो

बीजेपी स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई- देखिए फोटो

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी आज 6 अप्रैल को अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

स्थापना दिवस के मौके पर पूरे देश में बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, इस बार विधानसभा चुनावों खासतौर पर उत्तर प्रदेश में मिली प्रचंड जीत से यह स्थापना दिवस और भी खास हो गया है। प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से काम करने का मंत्र दिया।

उन्होंने ट्वीट किया कि मैं देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देता हूं। हम गर्व से बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत को याद करते हैं जिन्होंने एक-एक ईंट से पार्टी की इमारत को खड़ा किया। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि देशभर के लोगों ने बीजेपी पर विश्वास जताया। हम लगातार भारत, गरीब और पिछड़ों की सेवा करते रहेंगे।

6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष बने थे।

Leave a Reply