Home समाचार अमृतसर रेल हादसा: प्रधानमंत्री ने जताया शोक, दो लाख रुपए की आर्थिक...

अमृतसर रेल हादसा: प्रधानमंत्री ने जताया शोक, दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता को दी मंजूरी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृतसर के पास रावण दहन के दौरान ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए, जबकि घायलों के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी है। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को तत्काल पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अमृतसर में ट्रेन हादसे से बेहद दुखी हूं। यह दुख भरी घटना दिल दहलाने वाली है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिजन को खोया है और मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जरूरतमंद लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।’

अमृतसर के निकट जोड़ा फाटक पर शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 अन्य घायल हो गए।

Leave a Reply