Home नरेंद्र मोदी विशेष कांग्रेस ने हिन्दुओं को आतंकवादी करार देने का अक्षम्य अपराध किया है-...

कांग्रेस ने हिन्दुओं को आतंकवादी करार देने का अक्षम्य अपराध किया है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के चुनावी दौरे पर रहे। महाराष्ट्र के वर्धा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की, तो ‘हिन्दू आतंकवाद’ जैसे शिगूफे के लिए कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसे दलों को सपूत नहीं, बल्कि सबूत चाहिए। यूपीए शासन के दौरान हिन्दुओं को आतंकवादी साबित करने का अक्षम्य अपराध किया गया। हिन्दू तो वसुधैव कुटुंबकम् में विश्वास करता है। हिन्दू कभी हिंसक नहीं हो सकता।  

पीएम मोदी ने कहा, “इन पांच वर्षों में मैं जो कुछ भी इस क्षेत्र और महाराष्ट्र के लिए कर पाया हूं, उसके पीछे आप सभी का समर्थन और आशीर्वाद है। पूज्य बापू की तपोभूमि  और आचार्य विनोबा जी की कर्मभूमि से पूरे हिन्दुस्तान के नागरिकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, क्योंकि पांच साल पहले आपने मुझे काम करने का अवसर दिया। बरसों से लटकी दर्जनों सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का बीड़ा आपके इस प्रधानसेवक ने उठाया। महाराष्ट्र और देश के अनेक हिस्सों में सूखे की समस्या से निपटने के लिए ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बनाई गई। इसके तहत लंबे समय से लटकी 99 सिंचाई परियोजनाओं पर काम किया गया, जिसमें 26 परियोजनाएं महाराष्ट्र की हैं। लोअर वर्धा सिंचाई परियोजना पर भी तेजी से काम चल रहा है। इसी तरह वर्धा में जलयुक्त शिवार अभियान से सैकड़ों गांवों को लाभ होना तय हुआ है। हम बहुत ईमानदारी से इस क्षेत्र में पानी की दिक्कत को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जो काम बाकी है, जो योजनाएं बाकी हैं, उन्हें तय समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि आपकी दिक्कतें और कम हों।”

पीएम मोदी ने कहा, “बात चाहे आतंकवाद से निपटने की हो या नक्सली हिंसा से पार पाने की, हमारी सरकार ने कड़े और बड़े कदम उठाए हैं। सरकार के प्रयास से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दायरा भी लगातार कम होता जा रहा है। एनडीए की सरकार देश के विकास पर तेजी से काम कर रही है। वर्षों से लटके रायपुर-वर्धा पावर ट्रांसमिशन कॉरिडोर पर भी अब तेजी से काम किया जा रहा है। वर्धा-नागपुर रेलवे लाइन  पर काम चल रहा है। गांव-गांव में सड़कें बन रही हैं। हाइवे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है।”

भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वीर जवान आज देश की रक्षा में डंटे हैं। देश के वीर जवानों ने सीमा पार करके आतंकियों को घर में घुस कर मारने का काम किया। पूरी दुनिया भारत के पक्ष में है। उन्होंने पीएसएलवी C-45 को सफलता पूर्वक लॉन्च करने के साथ ही पांच देशों की दो दर्जन से ज्यादा सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित करने के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि उनका प्रयास है कि विदर्भ की कनेक्टिविटी मजबूत हो, ताकि यहां उद्योग लग पाएं। उन्होंने कहा, ”विकास का अभियान, सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान का काम, नए भारत का संकल्प पूरा हो- इसके लिए मुझे एक बार फिर आपके आशीर्वाद की जरूरत है। मुझे भरोसा है कि 11 अप्रैल को आप महायुति के पक्ष में मतदान करके हमारे साथियों को आशीर्वाद देंगे।”

आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आप सभी करदाताओं के सहयोग के कारण ही हम राजमुंदरी और आंध्र प्रदेश में कृषि, शिक्षा, कनेक्टिविटी और इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए कदम उठा सके। आंध्र प्रदेश में कृष्णा और गोदावरी में इनलैंड वाटरवे के कार्य ने जो तेजी पकड़ी है, वो भी आप जैसे ईमानदार टैक्स पेयर्स की वजह से ही संभव हो पाया है। आंध्र प्रदेश की कोस्टल इकोनॉमी हो, सागरमाला से जुड़े प्रोजेक्ट हों, वाटरवे हो, हाइवे हो, रेलवे हो, एयरवे हो- एनडीए सरकार आपके राज्य के विकास के लिए कमिटेड है। आपके जीवन को आसान बनाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।”

तेलंगाना के सिकंदराबाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,“यह धरती अत्याचारियों के खिलाफ संघर्ष की गवाह रही है। हैदराबाद और तेलंगाना ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सरदार पटेल के प्रयासों को मजबूती देने का प्रयास किया है। पिछले 5 सालों में नामुमकिन अगर मुमकिन हो पाया है, तो इसमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और भारत के लोगों का साथ है। आप अगर साथ न देते तो राष्ट्रहित में बड़े और कड़े फैसले लेना संभव नहीं हो पाता। इसलिए, आपके सामने अपने काम का हिसाब देने के साथ मैं आपका आभार जताने आया हूं।“

Leave a Reply